सूरत
शनिवार को शहर में कोरोना के पचास से अधिक मामले सामने के बाद रविवार को फिर से कोरोना पॉज़िटिव आंकड़ों ने परेशानी बढ़ा दी।रविवार शाम तक कोरोना पॉज़िटिव के 36 केस सामने आए थे । रविवार को सवेरे 19 और शाम को 17 केस मिले |
मानदरवाजा से बढ रहे और मरीज
सूरत महानगर पालिका ने जिन क्षेत्रों में से ज़्यादा कोरोना के पॉज़िटिव मामले सामने आ रहे हैं उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देना शुरू किया है । आज भी मान दरवाज़ा क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं ।आज सबेरे सत्रह के पॉज़िटिव आए थे उसमें चार केस पालनपुर पाटिया गए थे जो की मान दरवाज़ा क्षेत्र से जुड़े हुए थे । इनकीदुकानें मान दरवाज़ा क्षेत्र में थी। बताया जा रहा है कि मानदरवाज़ा क्षेत्र में फैला संक्रमण के कारण अन्य लोगों को भी संक्रमण लगा हो सकता है ।
कोरोना पॉज़िटिव तक पहुँचने के कई रास्ते
सूरत महानगर पालिका इन दिनों कई ढंग से कोरोना पॉज़िटिव तक पहुँचने का प्रयास कर रही है जिसमें कि मनपा नए सर्वे शुरू किया है । प्राइवेट क्लिनिक से जानकारी माँगी जा रही है। स्लम क्षेत्रों में परिवार के लिए फीवर क्लिनिक शुरू किया गया है इसके अलावा डॉक्टर टेको एप्लीकेशन से भी जानकारी ले जा रही है । कोन्टेक्ट ट्रेसिंग और एआरआई के लिए भी टीम बनाई गई है।
नियम का पालन नही करने वालों पर कार्रवाई
सूरत में अब तक कुल कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 227 पर पहुँच गई है सूरत महानगर पालिका के कमिश्नर बंछािनिधि पानी ने बताया कि अभी भी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे ।मास्क नही पहन रहे है ।जिन लोगों को दुकानों पर सेनेटाइजर रखने को कहा गयावह भी इसका उल्लंघन कर रहे हैं ।सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने और मांस नहीं भरने वालों से अब तक कुल 16लाख रुपया तक का दंड वसूला गया है, जबकि दुकानों पर सेनेटाइजर नहीं रखने वालों से भी दंड वसूल किया गया ।