सूरत में कोरोना संक्रमितो की संख्या 3000 के पार!

corona
Spread the love

सूरत में शुक्रवार को एक साथ कोरोना के 91 नए कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए। साथ ही सूरत ज़िला में भी एक साथ पहली बार कोरोना के 21 नए मामले सामने आए। अब तक शहर में पॉज़िटिव केसों की संख्या कुल 3018 पर पहुँची है जो कि ज़िले में 299 है। इसके अलावा मृतकों की संख्या 122 है।

कल सूरत में कतारगाम ज़ोन में सबसे ज़्यादा कोरोना पॉज़िटिव के मरीज कतारगाम ज़ोन में 33 आए थे। इसके बाद सेन्ट्रल ज़ोन में 13 केस आए। कल जो नए केस सामने आए इनमें पान का गल्ला, सोडा की दुकान और शाक-सब्ज़ी बेचने वाले शामिल थे।


सूरत ज़िले में शुक्रवार को 21 नए केस आए। इसमें कामरेज में सबसे अधिक सात। पलसाणा में पाँच,ओलपाड में पाँच,बारडोली में दो और चौर्यासी में एक कोरोना पोजिटिव मरीज दर्ज हुआ।

कामरेज में सूरत एलसीबी ने शराब के मामले में पकड़ाए 59 वर्षीय वृद्ध का कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद दो पुलिस के जवानों को क्वारंटाइन किया गया है।इसके अलावा हीरा श्रमिक, टैलरिंग आदि का काम करने वालों का भी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आया है।

दो सौ से अधिक कोरोना वॉरियर्स का पॉज़िटिव रिपोर्ट

कोरोना महामारी के समय बड़ी संख्या में कोरोना वॉरियर्स लोगों की सेवा में व्यस्त हैं। ऐसे तंग समय में कोरोना योध्दा कहे जाने वाले डॉक्टर सहित कुल 112 से अधिक हेल्थ केयर स्टाफ 34 पुलिस जवान और पंचावन महानगरपालिका के स्टाफ मिला कर 200 से अधिक वॉरियर्स को कोरोनावायरस संक्रमण लग चुका है। इसमें एक पुलिस जवान की तो मौत भी हो चुकी है।


मिली जानकारी के अनुसार अब तक कोरोनावायरस सूरत में 110 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि शहर में बड़े पैमाने पर कोरोना कॉविड सेंटर और सिविल हॉस्पिटल में लोगों का उपचार किया जा रहा है। सूरत में डॉक्टर सहित 112 से अधिक हेल्थ केयर स्टाफ को, सूरत सिविल हॉस्पिटल के 17, स्मीमेर हॉस्पिटल के पाँच और पालिका के हेल्थ सेंटर तथा निजी अस्पताल के 30 डॉक्टरों को भी कोरोना का संक्रमण लग चुका है।


हेल्थ केयर स्टाफ में नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी, एंबुलेंस के चालक आदि शामिल हैं। कोरोना के चलते अब तक कई सरकारी कर्मचारी भी बड़ी संख्या में चपेट में आ चुके हैं। इसमें आयकर कर्मचारी से लेकर मनपा कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड, एसआरपी सहित 34 जितने कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। बीते दिनों तथा कतारगाम क्षेत्र में रहनेवाले तथा महिधरपुरा पुलिस स्टेशन के कार्यरत एएसआई की कोरोना के चलते मौत हो गई थी।


सूरत में अब तक कोरोना के कुल 2904 मरीज दर्ज हो चुके है।इनमे से कुल 117 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 3172 लोग कोरोना पॉज़िटिव हो चुके है। इनमे से लगभग दो हज़ार लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

सूरत में पाँच लाख से अधिक श्रमिकों को मिलेगा लॉकडाउन का पगार!

Posted by Business Patra on Friday, 19 June 2020