सूरत
देश भर में कोरोना के लिए तडामार तैयारियां चल रही है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना का संक्रमण तेज़ी से पूरे देश में फैल रहा है ।अब तक देश में 11,400 से अधिक कोरोना संक्रमित मामले आ चुके हैं। मंगलवार को देश में एक हज़ार से अधिक कोरोना पॉज़िटिव मामले आए थे ।इनमें सबसे अधिक 350 मरीज़ मुंबई के थे ।महाराष्ट्र में अब कुल 2700 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं ।यहाँ मंगलवार को 18 लोगों की मौत हो गई।
देश में कोरोना के लिए यह इंतज़ाम
मिली जानकारी के अनुसार रविवार और सोमवारको देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 1650 नए मामले आए थे अब तक का यह सबसे बड़ा मामला होने की जानकारी दी जा रही है !देश भर में कोरोना के लिए छः सौ अस्पताल बनाए गए हैं। कोरोना के लिए बनें अस्पतालों में एक लाख बैड की व्यवस्था है ।
सरकार की नज़र इन स्थानों पर
मिली जानकारी के अनुसार कई राज्यों में कुछ ज़िलों में कोरोना की संख्या सबसे अधिक है । केन्द्र सरकार की नज़र इन पर टिकी हैं। यहाँ पर विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। क्योंकि यहाँ पर कोरोना मरीज़ों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़े हैं। इसमें महाराष्ट्र के मुंबई में 1550 मामले , गुजरात के अहमदाबाद में 315 मामले , हैदराबाद तेलंगाना में 250 मामले , राजस्थान के जयपुर में सौ 350 मामले, दक्षिण दिल्ली में 318 मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना के हॉटस्पॉट पर नज़र
जिस तरह रोना का प्रक्रमण तेज़ी से आगे बढ़ रहा है उसने स्वाभाविक तौर पर प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर देश भर में कई स्थानों को हॉटस्पॉट के तौर पर घोषित किया है वहाँ विशेष निगरानी की जा रही है वहाँ लोगों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए फ़ैन मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है
बढ़ते कोरोना से बचने के लिए बढ़ाए शक्ति
मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने की जानकारी दी ।उन्होने लोगों से आयुष मंत्रालय की ओर से जारी रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाने के निर्देशों का पालन ने कई अपील की ।कोरोना संक्रमितों की संख्या में महाराष्ट्र सबसे आगे हैं ।
ई शहरों में तेज़ी से बढ रहा कोरोना
गुजरात के सूरत शहर में सोमवार को नौ मामले सामने आए इसके बाद मंगलवार को एक ही दिन में भी एक ही दिन में सात कोरोना पॉज़िटिव सामने आए। वहीं राजस्थान में भी कोरोना तेज़ी से बढ़ रहा है। कई राज्यों में जहां कोरोना के मरीज़ों की संख्या ज्यादा है ऐसे कई शहरों को क्वारंटाइन क्लस्टर घोषित करने की बात सामने आ रही है।