ठीक होने के बाद फिर से हो रहा कोरोना!

Spread the love

डेस्क
कोरोना को लेकर एक चिंताजनक समाचार सामने आ रहा है ।नोएडा के गौतम बुद्ध नगर जिला में दो जनों का उपचार से ठीक हो जाने के बाद फिर से उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है ।इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं ।फिर से उनकी जांच कराई जा रही है ।

दोनों मरीजों को फिलहाल दाखिल करके उनका उपचार किया जा रहा है ।उनके संपर्क में आने वाले तमाम लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है ।नोएडा के सेक्टर 137 में 21 वर्षीय युवती और सेक्टर 128 में एक युवक का कोरोना रिपोर्ट एक बार नेगेटिव हो चुका था ।इसके बाद फिर से जांच के दौरान उनका को रोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है ।दोनों को 3 दिन पहले उपचार के बाद घर भेज दिया गया था ।बताया जा रहा है कि जो मरीज ठीक हो जाते हैं उन्हें घर भेजने के पहले तीसरा रिपोर्ट लिया जाता है ।


जिनका तीसरा रिपोर्ट भी नेगेटिव आ जाता है उन्हें 14 दिनों तक घर में रहना चाहिए ।इन दोनों मामले में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें फिर से अस्पताल में दाखिल करके उपचार किया जा रहा है ।इन दोनों का चौथा रिपोर्ट लैब में भेजा गया है ।


उल्लेखनीय है कि इस तरह की रिपोर्ट ने प्रशासन के लिए चिंता बढ़ा दी है ।क्योंकि एक और जब कोरोना के रिपोर्ट पहले से ही तेजी से बढ़ रहे हैं ।ऐसे में जिन मरीजों का को कोरोना ठीक हो चुका है वह फिर से बीमार हो रहे हैं तो प्रशासन की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है।

दूसरी ओर केंद्र सरकार 14 अप्रैल को कोरोना के लॉकडाउन के बारे में घोषणा करने वाली है।कई राज्य सरकारों ने तो पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने की डिमांड की है ।परिस्थिति को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि देश भर में लोग डाउन संभवत बढ़ जाएगा।