कोरोना में देरी से उपचार के लिए आ रहे लोग बिगाड़ रहे बाजी!!

Spread the love


सूरत
सूरत महानगर पालिका कमिश्नर ने आज लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें सर्दी, खासी या बुखार जैसे कोई भी लक्षण दिखे तो स्थानीय अस्पताल या सिविल में तुरंत ही उपचार लें। मनपा कमिश्नर का कहना है कि जितनी जल्दी उपचार शुरू होगा उतना ही अच्छे होने की उम्मीद बढ जाती है।

सूरत में कोरोना से ठीक होने वालों का रेशियों इसलिए अच्छा है कि यहां पर डोर टु डोर सर्वे के कारण संदेहास्पद केस जल्दी मिल जाते हैं और उनका उपचार जल्दी शुरी हो जाता है। उन्होंने कहा कि सूरत में शनिवार को 29 मरीज आए और कुल मरीजों की संख्या अब तक 1020 है इसमें आज दो लोग की जान चली गई।

अब तक कुल 48 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज जिनकी मौत हुई उसमें लिंबायत के आरिफ शाह और कतारगाम के हितेश जादव का नाम है। कमिश्नर ने कहा कि लोग कोरोना बीमारी के लक्ष्ण होते भी अवगणना करते हैं और जल्दी नहीं आते इसिलए ज्यादा दिक्कत हो जाती है। आज कोरोना पॉज़िटिव के नाम नीचे दिए है।

कतारगाम ज़ोन
शिवराम मथानिधि क्षमा, अमरोली अवास
 दिलहर बेन छसठिया , ओंकार रो-हाउस
 फुलचंद छबीललाल गुप्ता, कोसाड अवास
 रघुनाथ श्रीराम निवास पांडे कोसाड अवास
संगीता विजय संगता कोसाड अवास
 मीना हाड़गा कुंवर, रहमत नगर
लक्ष्मण अनिल कुंवर, रहमत नगर
 बबेला सुनील कालूसिंग, रहमत नगर
 खगेंद्र तिलक केसी, रहमत नगर

लिंबायत ज़ोन
आजाद कुमार शिवाजी यादव, अंजना फार्म
 कृष्णाबेन महादेवभाई बिसीकर, कल्पना रो-हाउस
 रामबिहारी श्रीरामपाल पांडे, सहजानंद सोसाइटी
 गणेश रामश्री पांडे, श्रीजी नगर सोसाइटी- II
अशोक क्यारू खारले, महाराणा प्रताप नगर
 कोकिला संजय पाटिल,नीलकंठ नगर
 विधा रावसाहेब पाटिल,मोदी स्ट्रीट
 संतोषी नागेश वशराम वर्ष मराली नगर
सलीम मुनीर शेख, प्रताप नगर
यसोदा लक्ष्मण चौधरी, आदर्श आवासीय विद्यालय
सरिता अजय वर्मा, गोकुल नगर

उधना जोन –
 समीम खानुन अख्तर सैयद,शोएब नगर
 प्रगति अशोक संकेत, संजय नगर
 रणजीतभाई भीमसिंगभाई वसावा,संजयनगर

वराछा जोन-ए
 मंगू नसवंत चौधरी, विशाल नगर
 पूजा अंगत भारती, गोविंद नगर सोसाइटी
स्नेहा राकेशभाई कटारिया, सीताराम सोसायटी
 शोभा गुलाब महाजन श्रीराम सोसायटी

सेन्ट्ल ज़ोन
दीया मनीषभाई चपड़िया, खराड़ी गली
निकुल हरीशभाई राणा, इंद्रपुरा