कोरोना उपचार के लिए मनपा ने भेजा तो कम चार्ज लेंगे निजी अस्पताल!

Spread the love


लॉकडाउन डाउन के बाद अब धीरे-धीरे शहर में व्यापार उद्योग बड़ी संख्या में खुल चुके हैं। इसके कारण लोगों का आवागमन बढा है। जिसके चलते कोरोना के मरीजों की संख्या में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। आगामी दिनों में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीजों की संभावना को देखते हुए सूरत महानगर पालिका ने निजी अस्पतालों में भी कोरोना के उपचार की छूट दे दी है।

सूरत में विनस, हॉस्पिटल, महावीर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बीएसपीस प्रमुख स्वामी हॉस्पिटल, प्राणनाथ हॉस्पिटल और स्पार्कल हॉस्पिटल को कोरोना के उपचार के लिए तय किया गया है। स्पार्कल हॉस्पिटल में 45 और अन्य हॉस्पिटल में 75 बैड हैं।इनमें से 50% बेड पालिका की ओर से किए गए मरीजों के लिए आरक्षित रहेगी।

गुजरात हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार पालिका के लिए अस्पतालों में चार्ज तय कर दिए हैं। इसमें निजी अस्पताल अब तक जो चार्ज ले रहे थे उस में 10% तक की कमी की गई है। पालिका की ओर से किए गए मरीजों की उपचार की कीमत कम रहेगी। प्रतिदिन के अनुसार मरीजों की चार्ज तय किया जाएगा।

पालिका की ओर से जो मरीज रेफर किए जाएंगे उनके लिए 4500 से 11250 रूपए के बीच चार्ज है और निजी अस्पतालों की ओर से तय किए गए मरीजों से 9000 ₹से लेकर गई ₹21850 तक चार्ज वसूला जाएगाद।इसमें डॉ विजिट तथा अन्य चार्ज का समावेश नहीं होता है। पालिका ने वार्ड, एचडीयू, आइसोलेशन और आईसीयू तथा वेंटिलेशन आइसोलेशन चार्ज केटेगरी बनाकर चार्ज तय किए हैं।

इसके अलावा बीते दिनों लोगो की शिकायत थी कि निजी अस्पताल पीपीई किट, हाथ के दस्ताने आदि के लिए भी तगड़ा चार्ज वसूल रहे हैं वह भी कम होना चाहिए!