कोई वैक्सिन पा नहीं रहा और कहीं वैक्सिन वेस्टेज में जा रहे, यहां बिगड़ रहे सबसे ज्यादा वैक्सिन

Spread the love

कोरोना की तीसरी लहर बहुत ही घातक होगी इसलिए लोगों को वैक्सिन ले लेना चाहिए। ऐसा प्रचार किया जा रहा है। लोग भी वैक्सिन के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपाइन्टमेन्ट नहीं मिलने के कारण वैक्सिन नहीं मिल रहा। एक ओर लोगों को वैक्सिन की शोर्टेज का सामना करना पड़ रहा है और दूसरी ओर गुजरात के सूरत और सुरेन्द्रनगर में 25 प्रतिशत वैक्सिन बिगड जाने की जानकारी सामने आ रही है। यहां पर सबसे अधिक वैक्सिन बिगड़े हैं। सूरत के ग्राम्य क्षेत्रों में 23 प्रतिशत वैक्सिन बिगड़े है।

steroid

राज्य सरकारों के पास वैक्सिन को सुरक्षित रखने के इंतजाम नहीं होने के कारण नुकसान हो रहा है। गुजरात में 2.31 लाख डोज नुकसान होने की जानकारी सामने आ रही है। केंद्र सरकार ने खराब हो गए हैं। नेशनल हेल्थ मिशन ने इस बारे में राज्यों को पत्र लिखकर सूचित किया है। साथ ही किस जिले में कितने वैक्सिन बिगड़े इसकी भी जानकारी दी है। जिसमें की सबसे अधिक वैक्सिन सुरेंद्रनगर और सूरत शहर में वेस्टेज हुआ है। यहां पर लगभग 25% वैक्सिन बिगड़ गए। अहमदाबाद में 5% वैक्सिन बिगड़े है।

एक ओर लोग वैक्सिन के लिए यहां से वहां दौड़ रहे हैं। घंटो भर अपॉइंटमेंट के लिए ऑनलाइन इंतजार कर रहे हैं और उनका नंबर नहीं आ रहा। दूसरी ओर वैक्सिन बिगड़ रहे हैं। यदि स्टोर करने के व्यवस्थित इंतजाम किए जाते तो वैक्सिन नही बिगडते। राज्य सरकार को केन्द्र की ओर से मिली सूचना के अनुसार यदि वेस्टेज कम नहीं किए गए तो वैक्सिनेशन सेन्टर घटा दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में वैक्सिन ट्रान्सपोर्टेशन, स्टोरेज की कमी तथा वायल खोलते समय जो सावधानी बरतनी चाहिए वह नहीं ध्यान में रखने के कारण बिगड़े हैं। सूरत के ग्राम्य क्षेत्रों में 23 प्रतिशत वैक्सिन बिगड़े है।