ससुराल से भागी विवाहिता, चलती ट्रेन में टॉयलेट के आगे शादी!!

Spread the love

बिहार के सुलतानगंज के भीरखुर्द में रहने वाले प्रेमी और विवाहिता प्रेमिका ने चलती ट्रेन में शादी कर ली। यह घटना सोशल मीडीया पर खुब वायरल हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार मे सुलतानगंज के उधाडीह गांव का आशु कुमार नाम का युवक गांव की लड़की अनु कुमारी से प्रेम करता था।

marriage
Marriage.

इसकी जानकारी परिवार वालों को चल गई तो उन्होंने उन दोनों को एक-दूसरे से मिलने से पाबंदी लगवा दी । पाबंदियों के बीच लड़की वालों ने अपनी बेटी अनु कुमारी को डरा धमका कर उसकी शादी करवा दी। दुखी दिल के साथ अनु कुमारी ससुराल चली गई, लेकिन उसका ससुराल में मन नहीं लगा। जिसके चलते अनु कुमारी ने मौका देखकर अपने ससुराल से भागने का मन बना लिया।


मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एक दिन अनु कुमारी पूर्व आयोजन के अनुसार अपने ससुराल से भाग कर सीधे गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। वहां उसका पूर्व प्रेमी आशु कुमार भी पहुंच गया था। रेलवे स्टेशन पर उन्होंने देखा कि बैंग्लुरू की तरफ एक ट्रेन रवाना हो रही है। वे दोनों ट्रेन में चढ़ गये। युगल ट्रेन में चढ़ा ही था ‌कि विवाहिता अनु कुमारी ने अपने प्रेमी से शादी करने का दबाव बना दिया।

अपनी प्रेमिका की जिद्द के आगे झुकर कर दोनों ने चलती ट्रेन में ही शादी करने की ठान ली। बोगी के दरवाजे के पास ठीक ट्रेन के टॉयलेट के बाहर दोनों ने शादी की रस्में अदा कर दीं। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदुर भर दिया और उसके गले में मंगलसुत्र पहना दिया।

प्रेमिकाने भी अपने नये पति के पैर छुकर उसका आशीर्वाद लिया।
इस पूरे वाकये को दोनों ने कैमरे में कैद करवा लिया। अब ट्रेन के टॉयलेट के सामने हुई शादी की इस रस्म अदायगी के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।