सूरत मे कर्फ़्यू दो दिन और क्यों बढ़ाना पड़ा !!

Spread the love

सूरत
सूरत के पाँच थाना क्षेत्रों मे कर्फ़्यू 24 अप्रेल सुबह ६ बजे तक बढ़ा दिया गया हैं। शहर मे बढ़ते कोरोना के मामले और वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है|


मिली जानकारी के अनुसार ने जिन क्षेत्रों मे कोरोना पोज़िटिव केस अधिक हैं लेकिन लोग लोकडाउन का पालन नही कर रहे ऐसे पाँच थाना क्षेत्र आठवालाईंस, लालगेट, लिंबायत. सलाबतपुरा और महीधरपुरा मे गुरुवार रात बार बजे से कर्फ़्यू लगा दिया था, जिस पर की आज विचार किया जाना था। आज शाम को कर्फ़्यू 24अप्रेल तक बढ़ाने का फ़ैसला किया गया है|

बताया जा रहा है कि जिस तरह से शहर के कई क्षेत्रों में कोरोना बढ़ रहा है उसे देखते हुए प्रशासन ने किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता है । शहर में सोमवार को 55 पॉज़िटिव मामले सामने आए | इसके कारण प्रशासन और चौकन्ना हो गया है | बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी तरह के कई क्षेत्रों में लोग प्रशासन के मनाई के बावजूद खुले में घूम रहे थे । इसके बाद अभी भी कोरोना की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसे देखते हुए प्रशासन ने 2 दिन तक कर्फ्यू बढ़ाने का फ़ैसला किया है ।सोमवार को कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए 25 लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई

सूरत में अब कोरोना के लिए रैपीड टेस्ट भी शुरू
सूरत महानगर पालिका ने आप कोरोना से लड़ने के लिए रैपिड टेस्ट का सहारा लेना शुरू किया है। हॉट स्पॉट क्षेत्रों रहने वाले , तथा वहाँ काम करने वाले सफ़ाई कर्मचारियों के साथ जो संभवित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, उनमें कोरोना की जाँच के लिए रैपिड टेस्ट शुरू किया गया है ।रैपीड टेस्ट के माध्यम से यदि व्यक्ति को 7 दिनों के भीतर ही संक्रमण लगा हो और शरीर में एंटीबॉडी तैयार होना शुरू हो गया हो तो संक्रमण का पता लगाया जा सकता है ।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत में सोमवार की शाम छह बजे तक कोरोना के 244 पॉज़िटिव मामले दर्ज हुए थे, जिनमें की दस लोगों की मौत हो चुकी है ।सूरत महानगर पालिका ने कोरोना के पॉज़िटिव मामला ढूंढने के लिए कई तरह से प्रयास शुरू किया है जिसमें कि मनपा के 35 टीम के 115 सदस्य कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर काम कर रहे हैं , जोकि कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति को संक्रमण किस तरह से लगा और संक्रमण कहाँ तक फैल सकता है । इस पर काम कर रहे हैं ।इसके अलावा 666 सर्विलांस टीम अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रही है |