अमेरिका में जारी बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा। अमरीका के व्हाइट हाउस के बाद अब दंगाइयों ने वाशिंगटन सहित अन्य कई अन्य शहरों में दंगा शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अब तक अमेरिका के 40 शहरों में कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के मिनेसोटा में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लाइड की मौत के बाद अमेरिका में बवाल शुरू हो गई है। जवाबदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए दंगाइयों ने कई शहरों में वाहनों आदि पर आग लगा दी। धीरे-धीरे यह प्रदर्शन और हिंसक हो रहा है।
प्रदर्शन की आग हाउस तक पहुंच गई थी। व्हाइट हाउस के सामने हिंसक प्रदर्शन होने के कारण कुछ देर के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी सुरक्षा के लिए बनाए गए बनकर में जाना पड़ा था।
बताया जा रहा है कि 16 राज्यों में प्रदर्शन चल रहा है और वाशिंगटन सहित 40 शहरों में कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा है कि इस तरह से दंगा करने वाले संगठन को आतंकवादी संगठन करार दिया जाएगा। उन्होंने कहा घटना की पूरी जांच होगी और दंगा करने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा।
आपको बता दें कि गत 26 मई के रोज मिनेसोटा में धोखाधड़ी के आरोप में एक अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लाइड की गिरफ्तारी की गई थी।पुलिस पर आरोप है कि पुलिस की कार्यवाही के कारण उसकी मौत हो गई जिसके चलते तब से अमेरिका में बवाल मचा हुआ है।