सूरत
हीरा उद्योग को शायद अभी अच्छे दिन के लिए और इंतजार करना होगा। क्योंकि अमेरिका यूरोप के देश और हांगकांग आदि में अभी भी तैयार हीरो की मांग लेकर लोगों में निराशा देखी जा रही है।
जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की ओर से दिसंबर महीने के जो आंकड़े जारी किए गए हैं।उसके मुताबिक दिसंबर मे एक बार फिर से तैयार नेचरल तैयार हीरो के निर्यात में बीते साल के दिसंबर की अपेक्षा 32% की कमी आई है।इतना ही नहीं अब तक लैबग्रान हीरो की निर्यात में वृद्धि दर्ज की जाती थी लेकिन दिसंबर महीन महीने में लेब्रग्रॉन हीरो के निर्यात में भी 18 प्रतिशत की कमी आयी है।
दिवाली के बाजर चलने की उम्मीद थी
बीते दो साल ते हीरा उद्योग की गाड़ी डगमगा रही है लेकिन हीरा उद्यमी अभी भी इस राह में है कि शायद आने वाले दिनों में परिस्थितियां सुधर जाएगी। हीरा उद्यमियों को उम्मीद थी कि दिवाली के बाद हीरों का निर्यात बढ़ जाएगा लेकिन अभी तक यह बात साबित होते नज़र नहीं आ रही। हीरा उद्यमियों ने ओवर प्रोडक्शन घटाने के लिए एक लिए रफ हीरो की ख़रीदी भी कुछ महीनों तक बंद कर दी थी लेकिन इसके बाद भी कुछ विशेष फ़र्क नहीं पड़ा है।
जीजेइपीसी के आँकड़ों ने बढ़ाई चिंता
जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने जारी किए आंकड़ों के अनुसार दिसंबर महीने में नेचरल तैयार हीरों का निर्यात 32 प्रतिशत घट गया। बीते छह महीने से लगातार हीरो का निर्यात घटता जा रहा है। सूरत में तैयार होनेवाले हीरे ज़्यादातर अमेरिका में बेचे जाते है। अमेरिका में लगभग 40 प्रतिशत से अधिक हिस्से हीरे निर्यात होते हैं।इसके बाद यूरोप के देशो मे तथा हांगकांग में तैयार हीरो अच्छी डिमांड है लेकिन फ़िलहाल विदेश में भी आर्थिक परिस्थिति अच्छी नहीं होने के चलते हैं वहाँ के लोग भी ख़रीदी में ख़रीदी कम कर रहे हैं।
लैबग्रॉन हीरो की माँग पर भी असर पड़ा
नेचरल हीरो के विकल्प के तौर पर हीरा उद्यमियों की लैबग्रान हीरो पर नज़र थी। अब तक लेब्रगॉन हीरो की डिमांड नेचरल हीरो से ठीक थी लेकिन जैम्स अंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल के आँकड़ों के अनुसार दिसंबर में लैबग्रान हीरों की माँग भी घटी है और 18 प्रतिशत का निर्यात कम हुआ है।यह परिस्थिति हीरा उद्योग के लिए चिंताजनक मानी जा रही है।
पहले से ही मुसीबत में है हीरा उद्योग
सूरत सहित देश का हीरा उद्योग इन दिनों मुसीबत के दौर से गुज़र रहा है।एक ओर जहाँ जी-७ देशो के समूह ने रूस के हीरो पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है। कुछ दिनों पहले यूरोप के देशों ने भी रूस के हीरो पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला कर लिया है। पहले से हीरा उद्योग मुसीबत के दौर से गुज़र रहा था। ऐसे में इन फैसलों के चलते भी बुरा असर पड़ेगा।
बीते साल की अपेक्षा लगातार घट रहा निर्यात
महीना निर्यात में कमी ( प्रतिशत)
जुलाई 39
अगस्त। 27
सितंबर 21
अक्टूबर 33
नवंबर 12
दिसंबर 32