दीपावली भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाएगी : चंपालाल बोथरा , सूरत

Spread the love



बाज़ारो में रौनक़ , चीनी सामान का बहिष्कार , भारतीय उत्पादों का बोलबाला

कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स के टेक्सटाइल और गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन चम्पालाल बोथरा ने बताया कि नवरात्रि दुर्गपूजा और अब दीपावली और पुख नक्षत्र से महोत्सव की शुरुआत हो गयी है । गुजरात सहित समस्त देश भर के बाज़ारों में उत्साह का माहोल देखा जा रहा है और भारतीय उत्पादों की बेहद माँग से व्यापारी उत्साहित है ।सूरत , अहमदाबाद सहित देश भर के बाज़ारो को विशेष रोशनी से सजाने का काम शूरू हो गया है । इस बार देशभर में 4.25 लाख करोड़ का व्यापार होने का अनुमान है जो अपने आप में दीवाली बिक्री का एक रिकॉर्ड होगा और साथ ही चीन के समान को लगभग 1 लाख करोड़ का ख़रीद और बिक्री का झटका देश के लोग देने जा रहे है ।


देश के सबसे बड़े संगठन कैट के राष्ट्रीय महामंत्री तथा चाँदनी चौक के सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया को देश भर के व्यापारीयो ने इस त्योहार को बड़े पैमाने पर ‘अपनी दिवाली ,भारतीय दीवाली ‘ बनाने का निर्णय लेते हुए ज़्यादा से ज़्यादा भारतीय समान की बिक्री करने का निर्णय लिया है । इससे देश के छोटे बड़े सभी व्यापारी अपने लोकल प्रोडक्ट को बेच अपने आप को अधिक मज़बूत बना पायेंगे ।


प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि 28 अक्टूम्बर को धनतेरस ,30अक्टूम्बर को नर्क चतुर्दर्शी ,31 अक्टूम्बर को दीवाली , 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा तथा 3 नवंबर को भाई दूज तक यह महोत्सव चलेगा लेकिन उसके तुरंत बाद 5 नवंबर से 7 नवंबर तक छठपूजा तथा 12 नवंबर को तुलसी विवाह तक तयोंहारों का सीजन चलने वाला है ।
कैट के मुताबिक़ पिछले कई वर्षों से चीनी उत्पादों व सामान के बहिष्कार की भावना मज़बूत हुई है और इस साल ये और अधिक प्रभावी रूप से दिखायी दे रही है ।कैट ने भी व्यापारियो और ग्राहकों से अपील की है कि वे भारतीय समान का ही अधिक से अधिक ख़रीद बेचान करे और भारतीय अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने में योगदान दे ।


कैट ने सभी व्यापारियो को इस दीवाली को अपनी दिवाली भारतीय दीवाली मनाने का आहवान किया है की देश भर के बाज़ारो में ग्राहक घर के सजावट के सामान ,दीवाली पूजा के समान जिस्म मिट्टी के दिये ,देवता दीवाल पे लटकाने वाले हस्तशिल्प के सामान , शुभ लाभ ,ॐ जैसे पारंपरिक शोभाग्य के प्रतीक, देवी लक्ष्मी सरस्वती गणेशजी की पूजा का सामान घर की सजावट का सामान और कुशल कारीगरों के हस्त निर्मित सामान बहुत बड़ा योगदान देंगे साथ ही एफएमसीजी -खाने पीने की वस्तुओं ,उपभोक्ता सामान ,खिलौने ,इलेक्ट्रॉनिक्स समान , बिजली के उपकरण और सामान , रसोई के उपकरण और समान , उपहार की वस्तुयें , ऑटोमोबाइल में दोपहिया ,तीनपहिया , चारपहिया वाहन ,मिष्ठान ,नमकीन, होम फ़र्निशिंग ,कपड़ा , साड़ी ,सूट दुपट्टा , रेडीमेड गारमेंट कुरती ,प्लाज़ो , लेंगिस ,गाउन ,फैशन परिधान , टेपेस्ट्री ,बर्तन , बिल्डर्स ,हार्डवेयर , जुतै , घड़ियाँ , फर्नीचर , सोफ़े पर्दे , सौंदर्य प्रसाधन ,
सौंदर्य उत्पादन मोबाइल और उसके सहायक उपकरण , लकड़ी प्लाईवुड पेंट ,काँच ,दूध उत्पादन डेरी उत्पादन ,खाद्यान सामग्री ,घि- तेल ,साइकिल , ड्रेस मटेरियल , गिफ्ट बॉक्स ,गोटा जरी लेस ,आदि सामान ख़रीदने में विशेष रुचि दिखा रहे है । इसके कारण सभी व्यापार में बम्पर बिक्री होगी ।


कैट के टेक्सटल और गारमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन चम्पालाल बोथरा ने बताया कि दीपावली भाई चार , प्रेमभाव , ख़ुशियो के साथ साथ परिवार के मेल मिलाप और जीवन की उमंग उत्साह और रोशनी का त्योहार है ही साथ साथ व्यापारी और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का भी अवसर देने वाला त्योहार है । हम सभी को मिलके जो बाज़ार में उत्साह उमंग है उसमे सभी भारतीय उत्पादों को ख़रीद कर दीवाली महोत्सव को शानदार बनाने में व्यापारी पूरी तरह भारतीय प्रोडक्ट के साथ चमक दमक के साथ माँग पूरी करने की त्योहारी में लगे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>