शाहीनबाग में फिर से पुलिस बल तैनात…सक्रिय हो रहे थे प्रदर्शनकारी

Spread the love


एक और पूरा देश को कोरोना के कारण परेशान है। वहीं पर दिल्ली के शाहीनबाग में फिर से सीएए के खिलाफ धरना देने के लिए गतिविधियां तेज हुई हैं।


पुलिस को इसकी भनक लग जाने के कारण वहां पर प्रशासन ने पुलिस बल तैनात कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार देश में लागू किए गए। सीएए के बिल के खिलाफ दिल्ली के शाहिनबाग में कई दिनों तक विरोध व्यक्त करने के लिए धरना प्रदर्शन दिया गया था।वहां पर कई बार मुठभेड़ की घटनाएं भी सामने आई थी।

कोरोना के दिनों में भी कई दिनों तक किया था धरना खत्म नहीं हुआ था। अंत में कोरोना के दौरान इसे जैसे-तैसे कर प्रशासन ने समाप्त करवाया। देश में अभी कोरोना कि समस्या यथावत ही है कि फिर से, यहां पर कुछ लोगों ने धरने पर बैठने का आयोजन करना शुरू कर दिया था। पुलिस को इसकी जानकारी लगते ही फिर से यह घटना नही दोहराई जाए इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं धरना के लिए वहां पहुंच भी गई थी।

लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। शाहीन बाग के साथ आसापास के क्षेत्र में भी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। यह तो अच्छा है कि पुलिस ने समय के साथ ही यहां कार्यवाही कर मामला नियंत्रण में ले लिया नहीं तो कोरोनावायरस प्रशासन के समक्ष एक नई समस्या खड़ी हो जाती।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)