सूरत
कपड़ा व्यापारियों की संस्था व्यापार प्रगति संघ ने बुधवार को कलेक्टर को ऑनलाइन ज्ञापन देकर सारोली क्षेत्र के कपड़ा मार्केट खोलने के लिए माँग की ।
ज्ञापन में बताया गया है कि कपड़ा मार्केट से लगभग 15 लाख में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष ढंग से जुड़े हुए हैं ।कपड़ा मार्केट बंद हो जाने के कारण वह बेरोज़गार हो गए हैं ।इसके अलावा डाइंग प्राइसिंग मिलों में जॉबवर्क कपड़ा व्यापारी ही देते है। यदि वह जॉबवर्क नहीं भेजे तो डाइंग मिल भी नहीं चल पाएंगे । साथ ही कपड़ा व्यापारियों का बहत पेमेंट अन्य राज्यों में फंसा है ।
कपड़ा मार्केट खोलने के बाद ही स्थानीय पेमेंट और अन्य राज्यों से मिलने वाला पेमेंट मिल पाएगा। बाज़ार में धीमी गति से रोटेशन शुरू हो जाएगा। इसलिए सारोली क्षेत्र के मार्केट में सैनेटाइज कर और सोशल डिस्टैंस का पालन करते मार्केट खोलने की अनुमति देने चाहिए।
व्यापार प्रगति संघ के संयोजक सीए संजय जगनानी ने बताया कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार आगामी दिनों में पूरी सावधानी के साथ कुछ व्यापार- उधोगो को आंशिक तौर पर खोलने देने की छूट देने को सोच रहे है, लेकिन इसके साथ आवश्यक यह है कि जिन उधोगो को वह खुलने की छूट देना चाह रहे हैं उनके साथ जुड़े पूरक उधोग जो कि उन्हें कच्चा माल प्रोवाइड करते हैं उन्हें भी नियम क़ानून का पालन करते हुए आंशिक तौर पर खोलने की छूट देनी चाहिए।
- कोरोना मरीज़ों के मामले में गुजरात नंबर दो पर
गुजरात के लोगों सोशल डिस्टैंस का पालन और मास्क का उपयोग ज़रूर करना चाहिए। क्योंकि कोरोना मरीज़ों के मामले में गुजरात दूसरे स्थान पर पहुँच चुका है।गुजरात में अब तक ९० लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें कि अहमदाबाद मे से 53 है।
मंगलवार को सबसे अधिक संक्रमण और कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर पहुँच गया । मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉज़िटिव के मामले में महाराष्ट्र 5 हजार से अधिक आंकड़ों के साथ पहले स्थान पर है ।जबकि गुजरात में भी अब २१०० के क़रीब मामले आ चुके हैं ।इसके बाद दिल्ली का स्थान तीसरे नंबर पर आता है।