बांद्रा-बरौनी स्पेशल ट्रेन को रेगुलर करने की मांग

Spread the love

गुरुवार को युवा कांग्रेस के प्रवक्ता शान खान ने सूरत रेलवे स्टेशन निदेशक को एक ज्ञापन भेजकर बांद्रा बरौनी स्पेशल ट्रेन को रेगुलर करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि मुम्बई, सूरत, वापी, अंकलेश्वर, वडोदरा शहरों में बड़ी संख्या में उत्तरभारतीय प्रवासी निवास करते हैं जिन्हें ट्रेनों की कमी होने के कारण अपने गाँव आवागमन के लिए काफी मुसीबतों व समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।

विशेषकर सूरत व दक्षिण गुजरात के स्टेशनों से उत्तरप्रदेश व बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनें यात्रियों की संख्या के अनुपात में अपर्याप्त होने के कारण सूरत व दक्षिण गुजरात के विभिन्न इलाकों में रहने वाले उत्तरभारतीय प्रवासियों को टिकट के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

पिछले दिनों रेल विभाग द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी जो उत्तरभारतीय यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हुई हैं ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों में से किसी एक ट्रेन को रेगुलर करने की आवश्कयता महसूस हो रही हैं। अतः स्पेशल ट्रेन 09061/09062 बांद्रा-बरौनी/बरौनी-बांद्रा को रेगुलर करने की मांग करते हैं। आशा हैं कि जनसुविधाओं को ध्यान में लेते हुए इस संम्बध में शीघ्र निर्णय लेने की माँग की।