कोरोना के दहेशत में भी बेफ़िक्र नज़र आए हीरा उधमी

corona
Spread the love


सूरत। देशभर में कोरोना के कारण दहेशत का माहौल है लेकिन वराछा के हीरा उधमी सूरत में लॉकडाउन के बाद भी बेख़ौफ़ नज़र आए।
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने वाले सूरती सोमवार को लॉक डाउन के आदेश के बावजूद बेफिक्र नजर आए। सुबह से ही हीरा बाजार समेत कई जगह पर प्रतिष्ठान लोगों ने खोल दिए और रोज़ की तरह कामकाज शुरू कर दिया।सड़कों पर भी रोजाना की तरह लोगों की सामान्य आवाजाही देखने मिली तो मनपा आयुक्त और पुलिस आयुक्त को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। दोनों आयुक्तों हीरा बाजार बंद करवाया और लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए कहा। इसके अलावा अन्य खुले प्रतिष्ठानों को भी पुलिस ने बंद करवाया।
शहर में कई स्थानों पर यही हालात नज़र आए।
राज्य सरकार की ओर से लॉक डाउन के आदेश दिया गया है, तब इस आदेश के तहत शहर के सभी उद्योग और व्यापार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान 31 मार्च तक बंद रखने का स्पष्ट आदेश है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही खुली रहेगी। इसके बावजूद सूरत में सोमवार को हीरा बाजार खोल दिया गया। इसके अलावा अलग अलग क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं के अलावा के प्रतिष्ठान भी लोगों ने खोल दिए। लोगों पर लॉक डाउन का कोई असर नजर नहीं आने पर खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर लॉक डाउन को गंभीरता से लेने का और इस आदेश का पालन करवाने का राज्य सरकारों को कहा। प्रधानमंत्री की ट्वीट के बाद मनपा और पुलिस आयुक्त दोनों ही एक साथ सड़कों पर उतर गए। उन्होंने कई जगह का जायजा लिया और हीरा बाजार भी बंद करवा दिया। वहीं पुलिस ने खुद तथा जानकारी मिलने पर जहां भी आवश्यक सेवाओं के अलावा के प्रतिष्ठान खुले थे उन्हें भी बंद करवाया।
उल्लेखनीय है कि सूरत में अब तक चार कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन और सतर्क हो गया है।