कुछ दिनों पहले ही महिधरपुरा के हीरा दलाल ने वीडियों जारी कर पलायन करने की घटना के बाद गुरूवार को महिधरपुरा के एक हीरादलाल ने पलायन किए होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हीरा दलाल ने 10 करोड रूपए में पलायन किया है। एक के बाद हीरा उद्योग में बढ रही पलायन की घटनाओं के कारण हीरा उद्यमी चिंतित हो गए है।
हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिधरपुरा हीरा बाजार में पिछले लंबे समय से हीरों का कारोबार करनेहै वाले मूलत: सौराष्ट्र का निवासी दो हैदिनों से गायब होने के कारण उसने पलायन किए होने की चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है।
उसके घर पर भी ताला लगा होने के कारण लेनदारों की चिंता बढ गई केवह सूरत और मुंबई के छोटे हीरा उद्यमियों से हीरा खरीदकर बड़े हीरा उद्यमियों को बेचता था। उसके पलायन करन के कारण वराछा और महिधरपुरा दोनों हीरा बाजार में हीरा व्यापारियों में चिंता फैल गई है। हीरा उद्यमियों के अनुसार एक को पहले से ही हीरा उद्योग आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में एक के बाद एक कर हीरा उद्योग में बढ रही पार्टी पलायन की घटनाओं ने हीरा उद्यमियों को झकझोर कर रख दिया है।t
आईआईजेएस के शो को कोरोना का ग्रहण
जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल की ओर से घरेलू ज्वैलर्स और हीरा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के आशय से आयोजित किए जाने वाला इन्डियन इन्टरनेशनल ज्वैलरी शॉ को स्थगित कर दिया गया है। यह शो अगस्त महीने में होने वाला था जो कि अब जनवरी-21 में करने पर विचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार भारत सहित दुनियाभर मे कोरोना ने महामारा फैला रखी है। संक्रमण से फैलने वाली इस बिमारी से बचने के लिए बारबार सरकार की ओर से सोशल डिस्टैंस का पालन करने, मास्क पहनने तथा बार बार हाथ धोने की अपील की जा रही है। कोरोना की गंभीरता को समझते हुए जीजेईपीसी ने आईआईजेएस के शो को स्थगित करने का फैसला किया है। जीजेइपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने बताया कि हम आने वाले दिनों में सबकी सुरक्षा के साथ शो का आयोजन करेंगे। हम कोरोना के कारण किसी की सुरक्षा के समझौता नहीं करना चाहते।