डी मार्ट के कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव , बंद कराया गया डी-मार्ट,

Spread the love

सूरत.
राज्य सरकार और स्थानिक प्रशासन की ओर से कड़ी तैयारियों के बाद भी सूरत शहर और जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें उधना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवक तथा चौरयासी तहसील में सचिन क्षेत्र निवासी 36 वर्षीय महिला शामिल हैं। युवक डीमार्ट में काम करता था ।एहतियात के तौर पर डी मार्ट बंद कर दिया गया।साथ ही युवक के संपर्क में आनेवाले लगभग 1500 से अधिक को होम कॉवरान्टाइन का मैसेज भेजा गया है।इसमें ज़्यादातर ग्राहक हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले 23 संदिग्ध कोरोना वायरस के मरीजों को जांच के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में दाखिल किया गया है। अब शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11और सूरत जिले में अब पॉजिटिव कोरोना वायरस मरीजों की संख्या दो पर पहुँच गई है।

मनपा के सूत्रों का कहना है किबमरोली रोड निवासी 22 वर्षीय युवक को सर्दी खांसी की तकलीफ़ होने के कारण मंगलवार को न्यू सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच के लिए भर्ती कराया गया था। बुधवार को उसकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक डी मार्ट में नौकरी करता है और उसके कहीं यात्रा पर जाने की हिस्ट्री नहीं है।

मनपा स्वास्थ्य विभाग इस मामले को स्थानीय प्रसारण मान रहा है। सूरत जिले के चौर्यासी तहसील में सचिन क्षेत्र निवासी 37 वर्षीय महिला को न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। यह महिला मध्यप्रदेश चंदेर से 14 मार्च को उत्तरप्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सूरत आई थी। दूसरी तरफ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से 23 नए संदिग्ध कोरोना वायरस के मरीज न्यू सिविल, स्मीमेर और निजी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। इसमें लिम्बायत निवासी 44 वर्षीय महिला, नवागाम डिंडोली निवासी 77 वर्षीय वृद्धा, पांडेसरा निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, झापा बाजार निवासी 68 वर्षीय वृद्ध, बमरोली निवासी 22 वर्षीय युवक, चौक बाजार निवासी 61 वर्षीय वृद्धा, चौक बाजार निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति, पालनपुर पाटिया निवासी 64 वर्षीय वृद्ध, उन निवासी 50 वर्षीय महिला, वेसु निवासी 19 वर्षीय युवक और उधना निवासी 24 वर्षीय युवक को न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं उन क्षेत्र निवासी ढाई वर्षीय बालक, नवसारी बाजार निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति, गोडादरा निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, कतारगाम निवासी 7 वर्षीय बच्चा, अमरोली निवासी 26 वर्षीय युवक को स्मीमेरअस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा रांदेर गोराट रोड निवासी 81 वर्षीय वृद्ध को लाइफ लाइन अस्पताल, सुमुल डेरी रोड निवासी 40 वर्षीय 70 वर्षीय वृद्धा को ट्राई स्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिंडोली निवासी 3 वर्षीय बालक निर्मल अस्पताल, कतारगाम निवासी 27 वर्षीय युवक, वेसु निवासी 82 वर्षीय वृद्धा, लम्बे हनुमान रोड निवासी 19 वर्षीय युवक और वीआईपी रोड निवासी 78 वर्षीय वृद्धा को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब शहर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है। अब तक शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से संदिग्ध कोरोना वायरस के 134 मामले सामने आए हैं। इसमें 105 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है प्रशासन सब पर मुस्तैदी से नज़र बिछाए है।