अनाज, सब्जी और मेडिकल स्टोर से भी बढ रहे कोरोना के केस! !

Spread the love

सूरत

शहर में कोरोना के मरीजो की बढती संख्या को देखते हुए मनपा ने अपनी ओर से रोकथाम के सारे प्रयास शुरू कर दिए हैं। मनपा ने रविवार को नागरिकों से अपील की है कि वे सब्ज़ियाँ,अनाज या दवाएं खरीदने लिए बार बार निकलने के बजाय एक बार ही निकलें। वह उनके लिए हितावह है।

एक ही बार ख़रीद के लिए निकलें
सूरत के नगर आयुक्त बंछानिधि पाणि ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। अनाज, सब्जियों या दवाओं के लिए लगातार बार बार निकलना सुरक्षित नही है। पिछले कुछ दिनों में, मेडिकल, अनाज और सब्जी की दुकानों पर जाने वाले लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इस कारण लोग एक बार क्या खरीदना है सोचकर निकलें| कोशिश की जाए कि एक बार में ही ख़रीदी हो जाए।

गौरतलब है कि बीते दिनों सब्जी वालों में कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद मनपा द्वारा शहर भर में सब्जी बेचने वाले सभी सब्जी विक्रेताओं की भी कोरोना की जांच की जाएगी। आयुक्त ने कहा कि न केवल वर्तमान में बल्कि भविष्य में भी उन जगहों पर सावधानी बरतने की अपील की, जहां लोग खरीदारी करने जाते हैं।

सोसायटी में एक ही सब्जी विक्रेता रखने के निर्देश दिए
कमिश्नर ने बार-बार सब्ज़ी या अनाज नहीं ख़रीदने जाने के सुझाव के साथ सभी सोसाइटी के अध्यक्षों को सोसायटी में एक ही सब्ज़ी विक्रेता रखने की सूचना दी। म्युनिसिपल कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने कहा कि सोसायटी में ज़्यादा सब्ज़ी विक्रेता आए इसकी अपेक्षा एक परिचय वाला विक्रेता रहे वह बेहतर है।



फायर ब्रिगेड कर्मियों और सफाई कर्मियों के लिए मेडिकल स्क्रीनिंग
सूरत नगर निगम के एकाध कर्मचारियों का रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद सहारा गेट स्थित स्मीमेर अस्पताल में फायर ब्रिगेड और सफाई कर्मचारियों के लिए स्क्रीनिंग भी शुरू की गई है। इसके अलावा सेनिटाइजेशन भी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इससे उनकी रोग प्रतिकारक शक्ति बेहतर होती है।

रविवार को फिर कोरोना में मचाया कोहराम
शनिवार को शहर में कोरोना के पचास से अधिक मामले सामने के बाद रविवार को फिर से कोरोना पॉज़िटिव आंकड़ों ने परेशानी बढ़ा दी।रविवार शाम तक कोरोना पॉज़िटिव के 36 केस सामने आए थे ।मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सवेरे 19 और शाम को 17 केस मिले |आज भी मान दरवाज़ा क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं ।आज सबेरे सत्रह के पॉज़िटिव आए थे उसमें चार केस पालनपुर पाटिया गए थे जो की मान दरवाज़ा क्षेत्र से जुड़े हुए थे । इनकीदुकानें मान दरवाज़ा क्षेत्र में थी। बताया जा रहा है कि मानदरवाज़ा क्षेत्र में फैला संक्रमण के कारण अन्य लोगों को भी संक्रमण लगा हो सकता है ।