डेस्क
लॉकडाउन के दौरान इस देश में श्रमिकों के कई आश्चर्यजनक साहस को देखा है। इसी तरह गुरुग्राम से अपने पिता को साइकिल में ले जा ले जाने वाली ज्योति की अनोखी हिम्मत भी अपने आप में एक मिसाल है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका ट्रंप ने भी ट्वीट कर ज्योति की तारीफ की है इवांका ने ट्वीट कर लिखा है कि 15 वर्ष की ज्योति ने जिस तरह अपने बीमार पिता को 1200 किलोमीटर का सफर तय कर अपने गांव ले गई वह सहन शक्ति और प्रेम की वीर गाथा है।
आपको बता दें कि ज्योति अपने बीमार पिता को लेकर 7 दिन में गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा पहुंची थी। वह प्रतिदिन 100 से 150किलोमीटर की साइकिलिंग करती थी।
ज्योति के पिता गुरु ग्राम में रिक्शा चलाते हैं और दुर्घटना में अपने पिता से मिलने के लिए ज्योति माता और जीजा के साथ गुरुग्राम पहुंची थी। अपने पिता की देखरेख के लिए वह वहीं रुक गई थी इस दौरान लोग डाउन घोषित हो गया और ज्योति के पिता बेरोजगार हो गए ज्योति किस पराक्रम के बाद भारतीय साइकिलिंग महासंघ ने कहा कि वह ज्योति को ट्रायल की मौका देंगे।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के कारण काम धंधा बंदलहो जाने से लाखो लोगों बेरोज़गार हो गए है जो कि लाचारी में पैदल या साइकिल पर ही हज़ारों किलोमीटर तक चले जा रहे है। पूरे देश में इन दिनों श्रमिकों का यही हाल है।