सूरत
सूरत और वापी डीआरआई विभाग की टीम ने मंगलवार सबेरे उमरगाम में ड्रग्स बनाने वाली यूनिट पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया। मामले की गंभीरता को समझते हुए डीआरआई विभाग अधिक जाँच में जुट गया है।विभाग को आशंका कि इस मामले में कई अन्य लोगों के भी शामिल हो सकते है।जाँच के बाद बड़े नामों का भी ख़ुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत और वापी डीआरआई यूनिट के अधिकारियों को कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी। इस पर काम करते हुए पूरी जानकारी जुटाने के बाद मंगलवार सबेरे उमरगाम मैं छापेमारी की गई।जीआईडीसी में एक शेड के नीचे कुछ लोग मेफड्रॉन ड्रग्स बना रहे थे। यहाँ पर ड्र्ग्स लिक्विड फॉम मे था। मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह लोग ड्रग्स मुंबई में कई पार्टियों को बेच देते थे। इनका नेटवर्क कई बड़े शहरों में था। जीएसटी विभाग के अधिकारी ज़्यादा जाँच पड़ताल में जुट गए है।उन्हें आशंका है कि यह रैकेट पूरे देशभर में फैला है। इन लोगों से जिन लोगों ने ख़रीदी की है वहाँ तक पहुँचने का प्रयास विभाग कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि दो दिनों तक चली कार्रवाई के बाद एक साथ 25 करोड़ रूपए के ड्रग्स मिलने के कारण स्थानीय लोग भी असमंजस मे है। फ़िलहाल डिपार्टमेन्ट ड्रग्स के सैम्पल की जाँच भी करवाएगा और इसके आधार पर आगे की जाँच को दिशा मिलेगी। हालाँकि इस बारे मे डीआरआई विभाग की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं किया गया है।