कोरोना से परेशान व्यापारियों ने जीएसटी में मांगी यह छूट

Spread the love



एक ओर पूरे सूरत में चारो ओर कोरोना का कोहराम फैला है और व्यापारी स्वैच्छिक बंद कर रहे हैं। दूसरी ओर सरकार की ओर से पांच करोड़ रुपए से अधिक टर्न ओवर वाले व्यापारियों के लिए जीएसटीआर-3बी की समय सीमा नहीं बढाने के कारण वह परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि सरकार को जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाइल करने की मियाद बढ़ा देनी चाहिए। इस बारे में व्यापारी संगठनो को ध्यान देना चाहिए


मिली जानकारी के अनुसार पांच करोड रुपए से अधिक टर्न ओवर वाले व्यापारियों के लिए जीएसटीआर-3बी का रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई है। फिलहाल सूरत की बात करें तो प्रतिदिन 200-250 कोरोना के केस आ रहे है। कई क्षेत्रों में व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद कर दिया है। कई व्यापारियों को या उनके स्टाफ आदि को कोरोना होने के कारण वह क्वारंटाइन में हैं।

ऐसे में 20 तारीख तक रिटर्न फाइल कैसे कर सकते हैं। इसलिए व्यापारी चाहते हैं कि सरकार जीएसटीआर-3बी का समय बढा दे। सीए सुशील काबरा ने बताया कि बड़ी संख्या में व्यापारी दुकानों पर नहीं आ रहे। कई व्यापारी दुकान बंद कर राजस्थान चले गए है। कुछ क्वारंटाइन में है।

इस तरह से कई कारणो से डिटैल नहीं मिल पा रही। इससे रिटर्न फाइल करने में भी दिक्कत हो रही है। फोस्टा के चंपालाल बोथरा ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय महासचिव और जीएसटी काउन्सिल के सदस्य प्रवीण खंडेलवाल को भी इस विषय में अवगत कराया है।

उल्लेखनीय है सूरत में अनलॉक के पहले कोरोना के केस कम आ रहे थे और अनलॉक के बाद सूरत के कपड़ा और हीरा उद्योग दोनो में ही कोरोना के मरीजो की संख्या तेजी से बढ रही है। कई क्षेत्रों में व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद कर दिया है.