कपड़ा व्यापार में इंश्योरेंस को लेकर व्यापारियों को सचेत करेगा एसोसिएशन
सूरत. साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) की बोर्ड मीटिंग शनिवार को रिंग रोड कोहिनूर हाउस स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में की गई। मीटिंग में मई-जून में कपड़े की मांग पर संतोष जताया गया, वहीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में पैकेजिंग मैटेरियल पर जीएसटी 18 फीसदी से कम होने की सम्भावना का स्वागत किया गया। बोर्ड मीटिंग में डायरेक्टर्स ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे कपड़ा बाजार को बूस्ट अप मिलेगा। एसोसिएशन देशावर समेत सूरत के कपड़ा व्यापारियों को उत्पादित कपड़ा का इंश्योरेंस करने को लेकर जागरूक भी करेगा।
बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने कहा कि इस वर्ष मई-जून में कपड़ा बाजार में ग्राहकी अपेक्षा से कहीं अधिक नजर आई। पिछले वर्षों की तुलना में इस साल कपड़ा व्यापार बढ़िया रहा जिससे बाजार में पॉजिटिविटी देखने को मिली। तीज-त्योहारों पर ग्राहकी अच्छे रहने के संकेत हैं, किन्तु इस बार चिंता की बात है कि जून में ही ग्रे की कीमत में जिस प्रकार से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शेयर मार्केट की तरह ग्रे का बाजार जिस प्रकार चल पड़ा है, उसे देखते हुए हम सभी को आगे की तैयारियां संभल-संभल कर खरीदी करने की आवश्यकता है। एक समय के अंतराल में ग्रे बाजार वापस नीचे आता ही है। आपने कहा कि जीएसटी के वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के समय के नोटिस जो भी आए हैं, उसकी पेनाल्टी जीएसटी काउंसिल की ओर से निरस्त कर दी गई है।
ट्रेडर्स की जमा जीएसटी का इनपुट मिलना शुरू हो गया है। यह सभी व्यापारियों के लिए राहत भरी खबर है। जैन ने कहा कि पैकिंग मटेरियल पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर सम्भावित 12 फीसदी होने के समाचार के नोटिफिकेशन का सभी को इंतजार है। सूरत के कपड़ा बाजार पर पैकिंग मटेरियल पर 18 फीसदी का जीएसटी बहुत बड़ा बोझ है, जिसके अब कम होने की उम्मीद जगी है। बोर्ड मीटिंग में डायरेक्टर्स ने सुझाव देते हुए चिटिंग की घटनाओं को लेकर चिंता जताई। डायरेक्टर्स ने विचार व्यक्ति किया कि आज के दौर में व्यापार बेहद सावधानी से करने की जरूरत है। कपड़ा बनाते और बेचते दोनों समय व्यापार करने वाले व्यक्ति की पूरी पुख्ता जानकारी यानी पैन कार्ड, आधार कार्ड के अलावा स्थायी अड्रेस आदि सभी लेना बेहद जरूरी हो गया है।
मीटिंग में सभी डायरेक्टर एक बात पर सहमत हुए कि देशावर के सभी व्यापारियों को सचेत करने की जरूरत है कि उनका गोदाम, शॉप और जिस ट्रांसपोर्टेशन से कपड़ा भेजते हैं, इन्स्योरेंस लेने की जरूरत है। आग की चपेट में आने पर पॉलिसी होने पर बहुत बड़ा सपोर्ट मिलता है। पॉलिसी लेते समय इसकी बारीकी से समझने की जरूरत है, कि कौन-कौन से रिस्क कवर हो रहे हैं। बोर्ड मीटिंग का संचालन एसजीटीटीए के महामंत्री सचिन अग्रवाल, संकलन उपाध्यक्ष सुनील मित्तल और आभार संतोष माखरिया ने जताया साथ ही नितिन गर्ग, प्रहलाद गर्ग, सुरेन्द्र जैन, विनोद अग्रवाल ने भी मीटिंग को सम्बोधित किया।