सूरत
उत्तर प्रदेश में भाजपा पार्टी को अपेक्षा अनुसार सीट नहीं मिलने के चलते भाजपा समर्थकों में दुख का माहौल है। सूरत में भाजपा उपाध्यक्ष तेजल कापड़िया के पति विक्रांत कापडिया के एक पोस्ट से विवाद शुरू हो गया है।दरअसल बात ऐसी है कि विक्रांत कापडिया ने अपने फ़ेसबुक एकाउंट पर राजस्थान और यूपीवासियों का बहिष्कार करने की बात लिखी है।साथ ही लिखा है कि भैया भाई लोगों से कोई सामान मत ख़रीदा जाए।
पोस्ट के वायरल होते ही विवाद शुरू होने लगा।देखते ही देखते इस पोस्ट के कई लोगों ने आलोचना भी की और रिप्लाई भी की है।जब मामला सिर ऊपर जाने लगा तो विक्रांत कापडिया ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और दूसरी पोस्ट डाल दी जिसमें कि उन्होंने बताया है कि उनका फ़ेसबुक एकाउंट 3 दिन हैक हो गया है।
यदि इस दौरान किसी ने भी उनके फ़ेसबुक से कोई पोस्ट की हो और किसी को दुःख हुआ हो तो वह माफ़ी माँगते हैं।हालाँकि तब तक देर हो चुकी थी और यह पोस्ट तेज़ी से वायरल हो चुका है। जिसके चलते उत्तर भारतीय राजस्थानी समाज के लोगों में नाराज़गी का माहौल है।अब पार्टी की ओर से क्या क़दम उठाया जाता है या देखना रहेगा।