सूरत का कपड़ा बाजार में शिवशक्ति मार्केट में लगी आज लगभग दो दिनों के बाद नियंत्रण में आ गई।इसके बाद अब फायर डिपार्मेंट एहतियात के तौर पर कूलिंग के लिए पानी का छिड़काव कर रहा है। यह कार्य शुक्रवार को भी जारी रहेगा इसलिए कपड़ा मार्केट क्षेत्र में कई मार्केट के लिए टेंपो आदि वाहनों की आवागमन पर रोक लगाने का फैसला किया गया है।
कपड़ा बाजार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्केट में बुधवार सवेरे लगी आग गुरुवार की शाम तक नियंत्रण में ले लिया गया लेकिन इसके बाद भी दोबारा आज ना निकले इसलिए फायर डिपार्मेंट चारों ओर से पानी का छिड़काव कर रहा है। पानी का छिड़काव करने के लिए बड़े फायर के वहां भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं।यदि ट्रैफिक की समस्या हुई तो उन्हें आने में दिक्कत हो सकती है इसलिए कपड़ा व्यापारियों के संगठन कमेला दरवाजा से मीठी खाड़ी तक तथा सालासर हनुमान गेट के अंदर की तरफ के सभी मार्केट को टेंपो आदि बड़े वाहन के आवागमन पर रोक लगाने की अपील की है। हालांकि मार्केट के व्यापारी दुकानें खोल सकते हैं लेकिन बड़े वाहनों के आने पर रोक की अपील पोस्ट आने की है।https://www.instagram.com/reel/DGlpgvRzwxD/?igsh=OWJ0NDNlOTgyZ2pi
https://www.instagram.com/reel/
igsh=OWJ0NDNlOTgyZ2pihttps://www.instag
ram.com/reel/DGlpgvRzwxD/?igsh=OWJ0NDNlOTgyZ2pi
उल्लेखनीय है कि कपड़ा बाजार के शिव शक्ति मार्केट में आग लगने पर चलते करोड़ों रुपए का नुकसान व्यापारियों को हो गया है।दूसरी ओर मार्केट की मजबूती भी कम हो जाने के बाद मनपा अब इसकी मजबूती का सर्टिफिकेट करने के बाद ही व्यापारियों को अंदर जाने की छूट देगा। सूरत महानगरपालिका के स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष राजन पटेल ने पुलिस और मार्शलों को भी इस बारे में सूचना दे दी है।
दूसरी ओर जिन व्यापारियों की दुकान आज में तबाह हो गई है उन्हें अन्य बिल्डरों ने उनकी मार्केट में दुकान देने की तैयारी बताई है। जब तक की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक उन्हें दुकान में व्यापार करने की छूट की भी घोषणा की है।तीन दिन तक लगी आपके चलते कपड़ा व्यापारियों को बड़ा नुकसान बर्दाश्त करना पड़ रहा है कई व्यापारी हताश हो गए हैं।