दक्षिण गुजरात में तेज बारिश की आशंका, एनडीआरएफ की टीम तैनात!

Spread the love

मुंबई और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की आशंका के कारण एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक दक्षिण गुजरात सहित गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की आगाही की है।

कुछ जिलों में तो रविवार से ही तेज बारिश शुरू हो गई थी। गुजरात के द्वारका पोरबंदर, जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रविवार की रात को द्वारका में बिजली और आंधी भी आई इसके बाद मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के वलसाड और नवसारी जिले में भी भारी बारिश की आगाही की है। साथ ही तेज हवाओं की भी चेतावनी दी जा रही है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश की आशंका के कारण हवामान विभाग ने प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा है। प्रशासन ने भी पूरी तैनाती कर दी है। एनडीआरएफ की 7 टीमों को वलसाड, नवसारी, सूरत, पोरबंदर द्वारका, राजकोट एवं कच्छ में तैनात किया गया है।

इसके पहले मंगलवार को दिन भर सूरत समय दक्षिण गुजरात में कई स्थानों पर बादल छाए रहे और रुक रुक कर बरसात होती रही। देर शाम सूरत में तेज बारिश होने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि बारिश के कारण अभी तक कोई नुकसान की जानकारी नहीं आई है।


उल्लेखनीय है कि बारिश के चलते सुरेंद्रनगर में बिजली गिरने से एक किसान की जान चली गई। जबकि एक व्यक्ति डूब गया ऐसा बताया जा रहा है। साथ ही पिकअप वैन में सफर कर रहा एक युवक पानी के साथ ही बह गया।

(प्रतिकात्मक फ़ोटो)

टिक-टॉक स्टार युवती ने जान दी

एक ओर टिक-टॉक स्टार नहीं आत्महत्या कर लेने की जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाली 18 वर्षीय छात्रा ने डिप्रेशन के कारण आत्महत्या कर ली।


बताया जा रहा है कि युवती टिक- टॉक स्टार थी।वह बीते कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। टिक-टॉक पर लगे बैन के कारण वह चिंतित थी। इस युवती की लाश की जानकारी सबसे पहले उसकी चचेरी बहन को मिली और उसने ही पुलिस को बताया। कुछ लोगों का कहना है कि वह दो-तीन महीने पहले से ही डिप्रेशन में थी। उसके पास से कोई सुशाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस अभी कारणों की जाँच कर रही है। चर्चा है कि टिक-टॉक पर रोक ही कहीं उसकी मौत की वजह तो नहीं बन गई?भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच भारत ने चीन के एप्लीकेशन पर रोक लगा दिया हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले टिक-टॉक स्टार सिया ककक्ड ने भी आत्महत्या कर ली थी। वह भी बहुत बड़े टिक टॉक स्टार थी। कक्कड ने यह कदम क्यों उठाया पता नहीं चला है। आत्महत्या के पहले सिया ने अपने मैनेजर के साथ बात भी की थी और इसके बाद अचानक आत्महत्या कर ली।


बीते दिनों में टीवी और सीरियल से जुड़े कई कलाकार आत्महत्या कर लेने की जानकारी सामने आ रही है।