पांडेसरा क्षेत्र में रहने वाले एक पिता अपनी सात साल की बच्ची को गुरूवार को गुड टच औप बेड टच की जानकारी दे रहे थे।उस दौरान बच्ची बोल पड़ी पापा ऐसा तो मेरे साथ कोलकारता में अंकल करते थे। इसका मतलब क्या होता है? यह बच्ची सुनकर बच्ची के पिता दंग रह गए उन्होंने तुरंत ही इस बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन से मदद मांगी।
मिली जानकारी के अनुसार पांडेसरा पुलिस थान में वडोद क्षेत्र में रहने वाले मूल कोलकाता के अमित (बदला नाम) अपने बीबी और एक बालक व एक बालिका के साथ बीते कई समय से नौकरी के कारण सूरत में रहते हैं। शुक्रवार को वह अपनी सात साल की बच्ची को गुड टच और बेड टच की जानकारी दे रहे थे उस दौरान बच्ची बोल पड़ी पापा इस तरह से कोलकाता में अंकल करते थे। यह सनुकर बच्ची के पापा दंग रह गए।
दरअसल कुछ महीने पहले वह कोलकाता में गए थे। चार दिन तक वह ठहरने के बाद होली के बाद वह सूरत आ गए थे। बच्ची ने बताया कि कोलकाता में अंकल उसके कपड़े उतारकर प्राइवेट पार्ट पर टच करते थे। इसके बाद पिता ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर मदद मांगी और पांडेसरा पुलिस स्टेशन का संपर्क किया, लेकिन पुलिस ने कोलकाता का मामला होने से वहां शिकायत करने को कहा है।
(प्रतिकात्मक तस्वीर)
सूरत में कोरोना के कारण मृतकों की संख्या दो सौ के पार
कोरोना के कारण मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को सूरत शहर और जिले में कुल मिलाकर 248 नए केस दर्ज हुए। इसमें शहर के 190 केस हैं। अब तक शहर में कुल 5274 केस दर्ज हुए हैं। शुक्रवार को कुल 12 मरीजों की मौत के साथ अब मृतकों की संख्या 226 पर पहुच गई है।
जिसमें कि शहर में 204 और जिले में 22 है। आज कुल 58 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 3635 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें 362 जिले से हैं।
यद जोन के अनुसार कोरोना के पीडितों की संख्या देखी जाए तो आज दर्ज हुए मरीजो में सेन्ट्रल जोन में 19, वराछा ए में 22, वराछा बी में 31,रांदेर में 20, कतारगाम में 53, लिंबायत में 17 तथा उधना में 11 और अठवा में 17 मरीज दर्ज हुए।
इस बीच ऐसी भी चर्चा है कि सूरत में कोरोना की परिस्थित गंभीर बन रही होने के कारण राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी शनिवार को सूरत का दौरा करेंगे तथा मनपा आयुक्त और कलक्टर सहित अधिकारियों से मीटिंग कर वर्तमान परिस्थिति का जायजा लेंगे।
इस बीच कतारगाम जोन में पान मावा की दुकाने बंद करने का निर्देश भी दिया गया है। बताया जा रहा है कि लोग पान मावा खाकर यहां वहां थुकते हैं इससे भी वायरस फैलने का भय रहता है। इसके चलते यह फैसला लिया गया। कपड़ा बाजार में भी कोरोना के केस बढने के कारण मनपा ने सूरत टैक्सटाइल मार्केट की पांच दुकानें सील कर दी।