जॉबवर्क के लिए दिया कपड़ा नहीं देने पर मिल मालिक गिरफ्तार

Spread the love

रिंगरोड स्थित कोहिनूर मार्केट के साड़ी के व्यापारी ने प्रोसेस के लिए भेजी 4.13 लाख रुपए के ग्रे कपड़ा जोलवा के मिल मालिक ने 2 साल के बाद भी वापस नहीं करने पर व्यापारी ने सलाबातपुरा पुलिस स्टेशन में मिल मालिक ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मिल मालिक की धरपकड़ की है।

मिली जानकारी के अनुसार सूरत के भटार रोड पर रेडियो स्टेशन के बाजू में मंगलदीप अपार्टमेंट में रहने वाले 56 वर्षीय हरिकिशन छगनलाल भूतड़ा की कोहिनूर टैक्सटाइल मार्केट में राजकुमार फैशन के नाम से साड़ी की दुकान है। 2016 में उनकी पहचान जोलवा के सतनाम प्रोसेसर्स प्राइवेट लिमिटेड में वहां के मास्टर अरुण कुमार के साथ हुई थी।

इसके चलते हरिकिशन भाई ने तारीख 15 से 17 जून 2018 के दौरान कुल 413266 रुपए का ग्रे कपड़ा प्रोसेस के लिए भेजा था और मिल मालिक सुमिर गोविंद लाल किनारा को पेमेंट भी दे दिया था। इसके बावजूद मिल में से कपड़ा नहीं आने के बाद मास्टर अरुण कुमार से बात की तो अरुण कुमार ने मिल मालिक से बात करने को कहा।

कोहिनूर मार्केट के व्यापारी किशन भाई मिल मालिक सुमीर भाई को रूबरू मिले। तब अचानक मिल मालिक ने कहा कि मैं तुम्हारा कपड़े का माल वापस नहीं दूंगा जो करना होगा कर लेना।

यदि अब यहाँ आए तो जिंदा नहीं जाओगे। इस सिलसिले में हरकिशन भाई ने मंगलवार को मिल मालिक किनारा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मेल मालिक सुमेर किनारा को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू की है।