सूरत
एन्फोर्समेन्ट डिरेक्टोरेट(ईडी) की टीम ने गुरुवार को सवेरे से ही गुजरात में सूरत, अहमदाबाद, राजकोट और वेरावल सहित छह स्थानों पर जाँच की कार्रवाई शुरू की है। बोगस बिल के मामले में बीते दिनों जीएसटी डिपार्टमेंट की कार्रवाई के बाद अब मनी लॉन्डरिंग के आशंका के चलते ईडी ने भी कार्रवाई शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट की टीम ने बीते सप्ताह छापेमारी की थी। जिसमें के एक पत्रकार को भी गिरफ़्तार किया था।बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में गुरुवार को सूरत सहित राज्य के छ शहरों में छापेमारी की गई। 50 से अधिक अधिकारियों के साथ 22 स्थानों पर की गई छापेमारी में डिपार्टमेंट में बड़े पैमाने पर दस्तावेज़ ज़ब्त किया है।
माना जा रहा है कि मनी लॉन्डरिंग की आशंका के चलते यह कार्रवाई की जा रही है। बोगस बि। की ख़रीदी बिक्री के आड़ में मनी लॉन्डरिंग और हवाला की आशंका के चलते यहाँ जाँच की जा रही है। जाँच के बाद बड़े खुलासे होने की संभावना है।