सूरत
कोरोना के कारण तमाम व्यापार उधोग की हालत ख़राब है। पैमेन्ट नहीं आने के कारण सभी आर्थिक संकट में फँस गए है। पैमेन्ट की समस्या से जूझ रहे एम्ब्रॉयडरी एंड थ्रेड एसोसिएशन में सोमवार को ऑन कैमरा मीटिंग कर नए नियम बनाए है। सब का पैमेंट मिल सके इसलिए दिवाली तक कोई भी नए कारख़ाने वाले को माल नहीं देंगे। इसके साथ अन्य कई नियम भी तय किए गए।
सूरत एम्ब्रॉइडेड थ्रेड & जरी एसोसिएशन के जितेन्द्र सुराणा ने बताया कि जब से लॉक डाउन शुरु हुआ है तब से हम सभी सप्लायर और ट्रेडर की किसी भी एंब्रॉयडरी खाते वालों ने पेमेंट नहीं किया है। ऐसे में आगे की परिस्थिति को देखते हुए सभी सदस्य नए नियमों के अनुसार काम करेंगे।
दीपावली तक ट्रेडर और मैन्यूफैक्चर किसी भी नए खाते वाले को माल नहीं देंगे ताकि वह अपने पुराने सप्लायर को पैसा चुका कर माल लेना पड़ेगा ताकि पुराने सप्लायर को बकाया पैसे मिल सकेंगे।
माल देने से पहले जितना भी पुराना पेमेंट है उनके चेक बिना तारीख के या तारीख के लिया जाएगा। पार्टी अगर इसके लिए तैयार ना हो तो उनसे व्यापार बंद कर देंगे।
अभी तक माल की डिलीवरी खातों में ट्रेडर ही करवाते हुए आए हैं लेकिन, वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए हम अपने आदमी को अलग-अलग खातों में भेजने से संक्रमित होने की संभावना अधिक हो जाती है इसलिए दीपावली तक डिलीवरी खाते वाले खुद लेकर जाएगे। नहीं तो एक भी व्यक्ति संक्रमित पाया गया तो हमारी दुकान 15 दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।
दुकान खोलने का समय सुबह 9 से शाम 6 बजे का रहेगा।
उधारी की सीमा 30 दिन से ज्यादा नही होगी 30 से ऊपर 18% के हिसाब से ब्याज लिया जाएगा और 60 दिन के बाद माल की सप्लाई रोक दी जाएगी।