महिला के सम्मान और सुरक्षा की बात करने वाली सूरत पुलिस के एक कर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कि वह बैंक की महिला कर्मी को तमाचा मारते नज़र आ रहा है। इस मामले ने तुल पकड़ने के बाद वित्तमंत्री ने सूरत पुलिस से जाँच करने कहे जाने की जानकारी ट्विटर पर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सरथाणा पुलिस स्टेशन में कार्यरत घनश्याम दुला नाम के पुलिस कॉन्स्टेबल का कोई परिचित बैंक में सारोली की केनरा बैंक में पासबुक में एन्ट्री कराने गया था, जहां उसे बैंक में किसी वजह से इनकार कर दिया गया। इसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल खुद गया और बैंक के लोगों से इसी बात पर गर्मी दिखाने लगा। इस तमाम घटना को एक महिला बैंक कर्मी मोबाईल में रेकॉर्ड कर रही थी।
इस पर पुलिस कॉन्स्टेबल और भड़क गया। उसने महिला कर्मी को तमाचा मारा और ढकेल दिया। इस घटना के बाद तमाम बैंक कर्मचारियों में नाराज़गी है। बैंक महिला कर्मी ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर देर रात तक पुलिस ने इस पर एन.सी शिकायत ही दर्ज की है। हालाँकि यह वीडियो सोशल मीडिया मे खुब वायरल हो रहा है।
इस मामले ने सोशल मीडिया पर तुल पकड़ने के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने ट्वीट कर बताया है कि इस बारे में सूरत पुलिस को ध्यान दिलाया है। सूरत पुलिस कमिश्नर ने स्वयं इस मामले में बैंक की शाखा पर जाकर बैंक कर्मचारियों तो सुरक्षा का भरोसा दिलाने का आश्वासन दिया है।