शिवशक्ति मार्केट को फायर एनओसी देनेवाली एजेंसी को मिली क्लीनचिट

Spread the love

रिंगरोड स्थित टेक्सटाइल मार्केट में शिवशक्ति मार्केट में लगी आग के लिए फायर डिपार्टमेंट ने फायर एनओसी देने वाली एजेंसी से पूछताछ शुरू की थी। जिस आधार पर फायर एनओअसी से दिया गया था वह डॉक्यूमेंट मांगे थे। मंगलवार को एजेंसी की ओर से डॉक्यूमेंट और फोटोग्राफ पेश किए गए जिसे देखकर फायर अधिकारी ने सब कुछ नियम के अनुसार किया गया है ऐसा बताया। अर्थात की फायर से एनओसी देने वाली एजेंसी को क्लीन चीट दे दी।

सूरत महानगर पालिका के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत बुधवार शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में आग लगी थी।‌इस आग में करोड़ों रुपए का माल सामान जलकर खाक हो गया। फायर डिपार्टमेंट की गाड़ी जब आग बुझाने जा रही थी तब ट्रैफिक के कारण भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। साथ ही मेन गेट के अंदर हाइड्रोलिक मशीन नहीं जाने से भी परेशानी हुई थी। मार्केट में पार्किंग के स्थान पर दुकान बना दी गई है इसलिए वहां पर जगह भी नहीं बची। साथ ही दुकानों की खिड़कियों पर लगी लोखंड की ग्रिल के कारण पानी का फोर्स तेजी से नहीं जा पा रहा था। इस तरह की कई असुविधाओं का सामना करना पड़ा।जिसे देखते हुए ऐसा कहा जा रहा था कि फायर एनओअसी किस तरह इस मार्केट को दे दी गई। इसलिए फायर डिपार्टमेंट ने भी एजेंसी को डॉक्यूमेंट के साथ बुलाया था।

मंगलवार को एजेंसी के संचालक निकुंज पडसालाउपस्थित हुए उन्होंने तारे डॉक्यूमेंट और मॉक ड्रिल के समय के फोटो आदि पेश किया। चीफ फायर ऑफिसर वसंत पारीक ने बताया कि सब कुछ नियम के अनुसार हुआ है। उल्लेखनीय है कि व्यापारियों के करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया मार्केट में लगी आग को बुझाने में भी 36 घंटे का समय लगा साथ-साथ ही कई असुविधाओं गांव का सामना करना पड़ा इसके बावजूद फायर डिपार्मेंट ने फायर सेफ्टी एजेंसी को क्लीन चिट दे दी। ऐसे में सवाल उठता है कि इस तारीख के लिए जिम्मेदार कौन है। क्या इसी तरह से आगकी घटनाओं के लिए कोई जिम्मेदार नहीं होगा। इस तरह के सवाल लोगों के मन में उठने लगे हैं।