पुणा कुँभारिया रोड पर रघुवीर मार्केट में आग!

Spread the love

कपड़ा बाजार में देर रात पुणा कुंभारिया रोड पर स्थित रघुवीर सिलियम मार्केट में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है।


मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात के 12:00 बजे के करीब रघुवीर सिलियम मार्केट लगी आग के कारण फायर ब्रिगेड के गाड़ियां तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया है। देर रात तक आग बुझाने का प्रयास जारी रहा खबर लिखे जाने तक आग जारी थी।

बताया जा रहा है कि मार्केट में कोई उपस्थित नहीं होने के कारण जान हानि नहीं है। फिलहाल फायर ब्रिगेड ने सरोली के आसपास के अन्य दमकल विभाग से फायर की गाड़ियां भी बुला ली है। आग की लपटें दूर से ही देखी जा रही थी।

आपकी भयानक कितनी थी आंख की गर्मी लोगों को बहुत दूर से ही लग रही थी। वहां से आने जाने वाले लोगों ने घटना को बारे में प्रशासन को इसकी जानकारी दी।

फिलहाल फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारी भी मौका स्थल पर पहुंच गए हैं और लोगों को घटनास्थल से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। आग को बुझाने के लिए 15 से अधिक फायर फाइटर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है।

70 दिन तक व्यापारियों को नया ग्रे नही लेने की अपील

कपड़ा बाजार के खुलने के साथ ही पेमेन्ट को लेकर नए नए नियम बनने लगे हैं। इससे व्यापारी निराश हैं। पहले प्रोसेसर एसोसिएशन और अब फोगवा की ओर से बाकी पेमेन्ट पर ब्याज के फैसले के खिलाफ कप़डा व्यापारियों की संस्था फोस्टा ने व्यापारियों आगामी 70 दिनों के लिए वीवर और प्रोसेसर्स को नए ऑडर नहीं देने की अपील व्यापारियों से की है।  


कपडा व्यापारियों की संस्था फोस्टा का कहना है कि अभी कपड़ा बाजार खुले कुछ दिन ही हुए हैं ऐसे में अलग अलग व्यापारी संगठने अपने अपने नियम बना रही है। इसमें बाकी पेमेन्ट पर ब्याज की बांते है। इनमें से कई नियम व्यापारियों की स्वीकार नहीं है। क्रूड ऑइल की कीमत घटी है। आगे बाजार में यार्न की कीमत में अस्थिरता रहेगी। इसलिए 70 दिन तक नया माल नही बनाए पुराने माल को बेचकर स्टोक समाप्त करें।

इच्छलकरंजी, इरोड, त्रिपुर के वीवर पांच से सात प्रतिशत डिस्काउन्ट से माल भिजवा रहे हैं, हमें भी इसी तरह से व्यापार करना चाहिए। फोस्टा ने यह भी कही कि जीएसटी के बाद वीवर सात प्रतिशत जोडकर हमें ग्रे बेचते हैं और सरकार से रिफंड भी लेते हैं। वह व्यापारी को मिलना चाहिए। इसके लिए फोस्टा सरकार से गुहार लगाएगी। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के कारण, शादी का मौसम और रमजान का मौसम विफल होने से व्यापारियों के पास 9,000 करोड़ रुपये के कपड़ा स्टॉक पहले से पड़ा है।