सूरत
बीते ४८ घंटे मे कोरोना ने शहर में कोहराम मचा दिया है। जहां एक ओर १२० से अधिक पॉज़िटिव दाखिल हुए वहीं पाँच की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत में कोरोना के कारण बीते 48 घंटों में पाँच लोगों की मौत हो चुकी है ।कल रात तक तीन जनों की जान जा चुकी थी ।आज दो और लोंगो की कोरोना कारण मौत हो चुकी है। इसके अलावा अन्य एक की मौत हुई है। जिसकी कोरोना की रिपोर्ट करवाई गई है। यदि वह पॉज़िटिव आती है तो 48 घंटे में छह मौत हो जाएगी।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह तीन जनों की मौत हो गई ।इसमें से एक मरीज का नाम मंजू बहन भीखाभाई रावल है। जो कि मान दरवाजा क्षेत्र की निवासी हैं कुछ दिनों पहले उन्हें सर्दी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था ।शाम के 6:00 बजे करीब मौत हो गई ।दूसरा मरीज सुफियान सैयद कादरी जोकि धरमपुर वलसाड के निवासी थे ।उन्हें 8 अप्रैल को बुखार की शिकायत होने पर सिविल अस्पताल लाया गया था ।उनकी आज मौत हो गई। कतारगाम क्षेत्र में रहने वाले 41 वर्षीय किशोर भाई बचुभाई देवनगिया को कल कोरोना के लक्षण दिखने के कारण सिविल अस्पताल में दाख़िल किया गया था ।किशोर भाई का कोरोना का रिपोर्ट करवाया गया है । रिपोर्ट आए इसके पहले ही उनकी मौत हो गई बीते । 48 घंटों में कोरोना के कारण पांच लोगों लोगों की मौत हो चुकी है। यदि किशोर भाई का रिपोर्ट पॉज़िटिव आया तो यह आँकड़ा छह हो जाएगा।
48 घंटे में जिनकी मौत हुई
(1) रिज़वाना रफीक, 56, गोराट, रांदेर,
(2) दयाकोर बेन हरिलाल चांपानेरिया,80, झांपाबाजार
(3) सैयद नियाज़ अहमद 70, रामनगर, लिंबायत
(4) मंजुबेन भीेखाभाई रावल, 55, पद्मानगर, मानदरवाजा
(5) सुफियान शब्बीर कादरी 21, वलसाड, धरमपुर
(6) किशोर बचु देवगनिया, 41, रमन नगर, कतारगाम( रिपोर्ट पेन्डिंग)
उल्लेखनीय है कि सूरत महानगर पालिका की ओर से कोरोना पॉज़िटिव लोगों को ढूंढने के लिए कई तरह से प्रयास शुरू किए गए हैं जिनका के कांट्रैक्ट ट्रैकिंग, सर्वे,प्राइवेट होस्पिटल से जानकारी जुटाना तथा स्लम क्षेत्रों में मनपा ने फीवर क्लीनिक भी शुरू किया है। मनपा ने बीते दिनों में कोरोना टेस्ट बढ़ाने के कारण पॉज़िटिव की संख्या भी तेज़ी से बढ़ी है।