सूरत से सनफ्रान्सिको, न्यूयार्क और शिकागो के लिए फ्लाइट की व्यवस्था

Spread the love

सूरत के लोगों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय स सूरत के लोग सूरत से अंतरराष्ट्रीय विमान शुरू करने की मांग कर रहे हैं। सूरत एयरपोर्ट से फिलहाल शाहजहां के लिए एक लाइट शुरू की गई है।उसके बाद अभी तक इसमें कोई प्रगति नहीं हुई थी।

लेकिन रविवार को सूरत के लोगों के लिए खुशखबरी आई है। सूरत से सिंगल पीएनआर टिकट पर अब सन फ्रांसिस्को, शिकागो, और न्यूयॉर्क की फ्लाइट सूरत के लोगों को मिल सकेगी। यह व्यवस्था एयर इंडिया के सूरत से दिल्ली जाने वाली शाम की फ्लाइट शाम की फ्लाइट में शुरू की गई है। इस व्यवस्था के अनुसार जिन्हें सन फ्रान्सिको, शिकागो या न्यूयॉर्क जाना होगा उन्हें सूरत से सिर्फ एक टिकट लेनी होगी और दिल्ली जाने के बाद उन्हें फ्लाइट बदलना होगा। उन्हें वहां पर टिकट का इंतजाम नहीं करना होगा।

इस सिस्टम में सूरत से न्यूयॉर्क सनफ्रान्सिको और शिकागो के लिए एक ही टिकट बनेगा। बताया जा रहा है कि अब तक सूरत के लोगों को इन शहरों में जाने के लिए मुंबई या दिल्ली के एयरपोर्ट अथवा अन्य बड़े एयरपोर्ट से फ्लाइट मिलती थी। इसके लिए उन्हें पहले वहां का टिकट लेना पड़ता था और इसके बाद विदेश का टिकट खरीदना पड़ता था। यह सुविधा शुरू होने से उन्हें सूरत से ही टिकट बुक हो जाएगा।इससे यह फायदा है कि पहले यदि पैसेंजर निश्चित समय पर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की कमी या की किसी भी कारण से मुसाफिर निर्धारित समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंचे तथा अपनी फ्लाइट चुक जाए तो उसे रिफंड नहीं मिलता था लेकिन, इस व्यवस्था के बाद यदि मुसाफिर फ्लाइट की खामी के कारण एयरपोर्ट पहुंचने में देरी करे तो वह रिफंड का पात्र होगा।

सूरत से यह सुविधा शुरू होने के कारण सूरत के लोगों को बहुत राहत होगी।सूरत के लोग अपने परिवार जनों से मिलने या व्यापार के उद्देश्य से यहां पर आते जाते रहते हैं। आपको बता दें कि लॉडाउन के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद कर दी गई हैं,लेकिन 23 जुलाई से कुछ देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा होने की उम्मीद ह।