इंडिगो एयरलाइंस की ओर से आगामी 17 जुलाई से सूरत से बेंगलुरु की फ्लाइट वाया हैदराबाद शुरू की जाने की जानकारी सामने आ रही है। लॉकडाउन के बाद से ही सूरत एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए विमान सेवा बंद कर दी गई थी।
अब इंडिगो ने सूरत से बेंगलुरु की फ्लाइट वाया हैदराबाद कर शुरू करने का फैसला किया गया है। यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन उड़ान भरेगी। फिलहाल सूरत एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए एकमात्र फ्लाइट उड़ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बाद देश के कई शहरों में कोरोना की हालत गंभीर है। इसके चलते वहां से आने जाने वाले लोगों की संख्या लगातार घटती जा रही है। ऐसे में विमानी कंपनियां नुकसान कर फ्लाइट नहीं उड़ाना चाहती हैं।
कई विमानी कंपनियों ने सूरत से ऐसे शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। जिसके चलते सूरत एयरपोर्ट से गोवा, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर आदि शहरों के लिए फ्लाइट बंद कर दी गई थीं।सिर्फ दिल्ली के लिए एकमात्र उड़ान चालू थी।
ऐसे में इंडिगो एयरलाइंस ने 17 जुलाई से फिर से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। यह फ्लाइट हैदराबाद होकर जाएगी। मतलब की एक ही फ्लाइट से दो शहरों को कनेक्टिविटी मिलेगी। वी वांट वर्किंग एयरपोर्ट सूरत के सदस्य संजय जैन ने बताया कि फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन रवि,सोम और बुध और शुक्रवार को उड़ान भरेगी।
इसके पहले सांसद सीआर पाटील ने भी सूरत से अन्य शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने की मांग की थी लेकिन अभी तक लाइट नहीं शुरू हो पाई है उन्होंने बताया कि वंदे भारत योजना के अंतर्गत विदेश में से भारतीयों को वापस लाने के लिए बीमा ने उड़ाई जा रही हैं।इसलिए सूरत से अन्य शहरों की सेवा नहीं शुरू हो सकी है।