सूरत
लोकडाइन के दौरान सूरत के व्यापार उद्योग को अरबों रुपए का खामियाजा भोगना पड़ रहा है। उधमी सरकार से मदद चाहते है। सरकार इस खामियाजा का अंदाज लगाने का प्रयास कर रही है। इसलिए सरकार ने चेंबर ऑफ कॉमर्स से विविध औद्योगिक संगठनों से चर्चा विचारणा कर शहर के उद्योग का परिस्थिति जानने का आग्रह किया था ।
विविध औघोगिक संगठनों से मीटिंग
चेंबर ऑफ कॉमर्स में व्यापार उद्योग जगत से फॉर्म भरने की अपील की है जिससे कि सरकार को सही स्थिति से वाकिफ किया जा सके ।चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में कपड़ा उद्योग के सभी अग्रणियों के साथ 23 तारीख को मीटिंग थी ।इसके बाद रिटेल विक्रेताओं से भी बैठक हुई कैट के पदाधिकारियों तथा गुजरात चैप्टर के प्रमुख प्रमोद भगत तथा अन्य व्यापारिक संगठनों से भी मीटिंग में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे थे ।
घट रही है लिक्वडिटी
मीटिंग में प्रवीण खंडेलवाल ने उद्योगों के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे तमाम कार्यों की जानकारी दी ।चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केतन देसाई ने कहा कि लोगों के दौरान व्यापार उद्योग में लिक्विडिटी की कमी आ गई है ।श्रमिक वतन जा रहे हैं इसलिए श्रमिकों की समस्या भी उभर रही है ।
फॉर्म-ए भरने की अपील
कई व्यापारियों ने बिना ब्याज के देने की अपील की औरअन्य कई मांगे की ।व्यापारियों की मांग जानने के बाद यह तय हुआ कि सरकार को उद्योग की बातें स्थिति बताने के लिए एक फॉर्म भरा जाएगा ।चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एक फ़ॉर्म तैयार किया गया है ।इसमें सभी उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों पिया डाटा 3 दिनों के भीतर ऑनलाइन लिंक पर जमा करना होगा ।कपड़ा व्यापारियों की ओर से यह मांगे रखी गई ऋण के लिए ब्याज मुक्त या बहुत कम ब्याज रखा जाए।
उधमियों की मांग
पीएसयु द्वारा जल्द से जल्द खुदरा विक्रेताओं को भुगतान किया जाए ।लोक डाउन के दौरान टर्म लोन पर बैंकों द्वारा ब्याज से छूट मिलनी चाहिए आवश्यक वस्तुओं दुकानों को खुला रखने का समय बढ़ाया जाए ।कर्मचारियों के वेतन के संदर्भ में दिशा निर्देश दिए जाए ।आयकर और जीएसटी ब्याज दर में माफी दी जाए ।बिना सिक्योरिटी के ₹1500000 तक का लोन मिले ।डिजिटल भुगतान के लिए बैंकों द्वारा लगाए शुल्क से छूट मिलनी चाहिए ।सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए समूह चिकित्सा बीमा योजना होनी चाहिए।
फोस्टा भी कर रहा डाटा तैयार
उल्लेखनीय है कि सूरत के कपड़ा व्यापारियों की संस्था ने भी कुछ दिनों पहले कपड़ा मार्केट के व्यापारियों और काम करने वालों का डाटा तैयार करने का प्रयास शुरू किया है