कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। जाति-पाति और सरहदों को नहीं देखता। ऐसी ही एक घटना यहां भी बनी है पाकिस्तानी युवती के प्रेम में पागल महाराष्ट्र के ओस्मानाबाद ज़िले का निवासी एक इंजीनियरिंग छात्र ने गुजरात के कच्छ जिले में बॉर्डर पार करने की कोशिश की। उसे बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के ओस्मानाबाद जिले के निवासी जिसानुद्दीन सलीमुद्दीन सिद्दीकी को कल खावड़ा क्षेत्र में कांढवांढ के पास पकड़ा गया। वह एक सप्ताह पहले मोटरसाइकिल से अपने घर से निकला था। प्राथमिक जांच के दौरान पता चला कि वह सोशल मीडिया पर किसी लड़की के साथ प्यार करता था।
जिससे वह प्यार करता था वह लड़की पाकिस्तानी थी। उसने कई बार फोन पर बात भी की थी और वह लड़की से मिलने के लिए ही पाकिस्तान जाना चाह रहा था। कुछ दिनों से वह कच्छ में घूम रहा था। स्थानीय लोगों से उसने पाकिस्तान सीमा का रास्ता पूछा। स्थानीय लोगों से उसने पाकिस्तान जाने का पूरा रास्ता जानने के बाद आगे बढ़ने का प्रयास किया।
बरसात के कारण सीमावर्ती क्षेत्र में पानी और कीचड़ होने की वजह से उसकी मोटरसाइकिल एक जगह कीचड़ में फस गई थी। जिसके बाद वह पैदल ही आगे बढ़ रहा था। बीएसएफ के पेट्रोलिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल उससे अन्य कई बातें जानने का प्रयास शुरू किया है। बीएसएफ को शक है कि इस युवक को हनी ट्रैप के तहत फसाया जा रहा था हालांकि अभी जांच शुरू की गई है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की जासूसी संस्था की लड़कियाँ इसी तरह से लड़कों को फ़ोन पर बात कर फँसाती है। पिछले दिनों ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें की खुद आर्मी के लोगों को भावहीन ट्रेप में फँसाया गया है।