धोखे से भारत के वीर सैनिकों को मार डालने के विरोध में पूरे देश में चीन के ख़िलाफ़ नाराजगी का माहौल है। देश का बच्चा-बच्चा चीन को सबक सिखाने के लिए तैयार है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के 10 साल के कुछ बच्चे चीन से बदला लेने के लिए सड़क पर निकल पड़े।
रास्ते में अकेले बच्चों को जाते देखकर आश्चर्यचकित पुलिस के जवानों ने उनके जज्बे को सलाम करते हुए उन्हें वापस भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जिले के गवाना पुलिस क्षेत्र में अमरदपुर के गांव में रहने वाले 10 साल के बच्चों को जब गांव में हो रही चर्चा से पता चला कि चीन ने भारत के वीर जवानों को धोखे से मार डाला है तो उनके अंदर बदले की भावना आ गई।
वह एकजुट होकर चीन के खिलाफ लड़ने के लिए निकल पड़े लेकिन, दोरू मोड पर पुलिस ने इन्हें रोका और समझा बुझा कर वापस भेज दिया।
यह मामला गुरुवार का है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जब गांव के कुछ लोगों ने बच्चों को दौड़ते हुए देखा तो इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोरू गांव के पास इन बच्चों को पकड़ लिया। और वह अकेले कहां जा रहे हैं। जब यह पूछा तो बच्चों ने जवाब दिया कि वह चीन से बदला लेने के लिए जान रहे हैं।
मासूम बच्चों का यह जवाब सुनकर पुलिस भी दंग रह गई और पुलिस ने उनके इस देशभक्ति को जज्बे को सलाम किया। पुलिस ने तमाम बच्चों को बहला-फुसलाकर गांव भेज दिया है। इन बच्चों के पास ना तो कोई शस्त्र था ना तो कोई सामान सिर्फ इनके अंदर देशभक्ति की भावना थी।
उल्लेखनीय है कि देश भर में चीन के खिलाफ नाराजगी का माहौल है। सभी लोग अपने अपने ढंग से चीन का बहिष्कार कर रहे हैं। कुछ लोगों ने चीन का सामान खरीदना बंद कर दिया है तो कई लोगों ने चीन के एप्लीकेशन मोबाइल में से अनइंस्टॉल कर दिया है।