कोरोना के केस बढे तो कहीं हीरा बाजार की तरह कपडा बाजार भी….

Spread the love


सूरत
सूरत के रिंगरोड स्थित कपड बाजार में मार्केट के व्यापारियों की संस्था फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिसशन ने मंगलवार को तमाम मार्केट एसोसिएशन को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हर नियमों का सख्ताई से पालन करने की सूचना दी है।

साथ ही यह भी बता दिया है कि यदि मार्केट में कोरोना के केस और बढ़ते रहे तो प्रशासन सख्ती से कदम उठा सकता है।
फोस्टा ने तमाम मार्केट एसोसिएशन को लिखे पत्र में बताया कि मार्केट में जिस तरह से कोरोना के केस बढ रहे हैं उसे दे्खते हुए प्रशासन चिंतित है। इसलिए सभी मार्केट एसोसिसएशन से निवेदन है कि संपूर्ण सरकारी गाइडलाइन का पालन करें अन्यथा प्रशासन कड़े कदम उठा सकता है।


फोस्टा के महामंत्री चंपालाल बोथरा ने बताया कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने आर्थित गतिविधियां शुरू हो सके इसलिए कई शर्तो के साथ व्यापार उद्योग शुरू करने की छूट दी है। लेकिन बीते एक सप्ताह से कपड़ा मार्केट में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ी है। मनपा प्रशासन की ओर से दी गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए फोस्टा बार-बार व्यापारियो से अपील कर रहा है। इसके बावजूद केस बढ रहे हैं।

इसके कारण सभी परेशान है। कहीं ऐसा न हो कि बीते दिनो हीरा उद्योग में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ने के कारण मनपा ने सख्त कदम उठाया वह कपड़ा बाजार में भी नहीं दोहराए। इसलिए मनपा की ओर से बताए गए नियमों का व्यापारी सख्ती से पालन करें