लॉक डाउन के दौरान चमड़ी के मरीजों के लिए निशुल्क टेलीडरमेटोलॉजी सेवा

Spread the love

सूरत

लॉक डाउन के दौरान भले लोग घरों में है, व्यापार, व्यवसाय बंद है। फिर भी लोग किसी न किसी तरह लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे है। इस दौरान डर्मोटिलोजिस्ट डॉ. जगदीश सखिया ने भी चमड़ी की बीमारी के मरीजों के लिए निशुल्क टेलीडरमेटोलॉजी सेवा शुरू की है। वीडियो कंसल्टिंग के साथ ही वह मरीज को जरूरी मार्गदर्शन और दवाइयां लिखकर दे रहे है। डॉ. जगदीश सखियां ने बताया कि हर महीने करीब नए एक लाख चमड़ी की बीमारी से पीड़ित मरीज आते है। फिलहाल लॉक डाउन के कारण चमड़ी की बीमारी का उपचार करने वाले ज्यादातर क्लीनिक बंद है, ऐसे में मरीजों को मुश्किल ना हो और समय पर उन्हें उपचार मिले इसलिए सखिया स्किन क्लीनिक की ओर से निशुल्क सेवा शुरू की गई है। लॉक डाउन के दौरान चमड़ी की बीमारी से पीड़ित कोई भी मरीज संपर्क नंबर पर संपर्क करेगा उसकी बीमारी का निदान कर जरूरी मार्गदर्शन और दवाइयां लिखकर दी जाएगी। निशुल्क मार्गदर्शन के लिए इस टोल फ्री नम्बर पर संपर्क करे 1800120070000