तीन साल का पोता दादा की लाश पर बैठकर गोली चलाने वालों को देखता रहा!

Spread the love

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के नापाक इरादों के कारण आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटना आए दिन होती रहती हैं। कई बार इसमें को पिघला देने वाली तस्वीरें सामने आ जाती हैं। ऐसे ही यह घटना बुधवार को सामने आई।

जब एक वृद्ध पर आतंकियों ने गोलीबार किया और वह ढेर हो गए । उनके साथ जा रहे तीन साल का पोता अपने मृत दादा के ऊपर ही बैठकर यह मंजर देख रहा था। वह समझ नहीं पा रहा था कि अचानक उसके शायद खेलने वाले दादा को क्या हो गया। अपने दादा की लाश पर ही बैठ कर भौचक्का हो गया था।


मिली जानकारी के अनुसार सोपोर में बुधवार सवेरे केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की टीम पर आतंकियों ने हमला किया। यह हमला मार्केट एरिया में घात लगाकर किया गया था। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की।इस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। जबकि एक नागरिक की मौत हो गई। वह 60 साल के थे।

जो तस्वीर सामने आई वह किसी को भी देने के लिए काफी थी। क्योंकि इस साल के बुजुर्ग की मौत के बाद उनका पोता उनके ऊपर ही बैठा था। वह आस-पास दम सही नजरों से देख रहा था।

अपने दादा के खून से लथपथ कपड़ों को देखकर समझ नहीं पा रहा था कि अचानक उसके साथ खेलने वाले दादा को क्या हो गया।ऐसे में वहां मौजूद पुलिस टीम के एक सदस्य ने बच्चों को अपने गोद में उठाया और उस एनकाउंटर से दूर स्थान पर ले गए।