हज़ीरा से भावनगर के बीच रो-रो फेरी सर्विस को मंजूरी, जानिए कब शुरू होगी!!

Spread the love

सूरत में रहने वाले भावनगर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि सूरत से 57 नॉटिकल माइल के अंतर पर भावनगर के लिए राज्य सरकार की महत्वकांक्षी रो-रो फेरी सर्विस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। संभावना है कि 3 महीने के बाद यह सेवा शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार को जो प्रस्ताव मिले थे। उनमें से हजीरा- घोघा रो रो फेरी के लिए अदानी हजीरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी क्वालीफाई हुई है।


केंद्र के शिपिंग मंत्रालय की ओर से यह प्रोजेक्ट राज्य सरकार से हस्तगत कर लेने के बाद अब इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा। हालांकि फिलहाल बारिश का मौसम होने से कोई काम नहीं हो सकता। आपको बता दें कि घोघा दहेज रो रो फेरी सर्विस का शुभारंभ 2012 में ही 25 जनवरी के रोज किया गया था

। जब इसका शुभारंभ किया गया तो इसमें 296 करोड रुपए का निवेश होना था। 22 अक्टूबर 2017 में रो रो पैसेंजर सर्विस शुरू की गई थी लेकिन, खराब वातावरण और ड्रेजिंग की समस्या के कारण यह सर्विस बंद करनी पड़ी। भावनगर के घोघा के नजदीक ड्रेजिंग की समस्या थी। जितनी ड्रेजिंग होनी चाहिए उतना नहीं होने के कारण यह प्रोजेक्ट रुक गया था।


ड्रेजिंग के लिए करोड़ों रुपए खर्च करें करना पड़े। ऐसी परिस्थिति होने के कारण इसे कुछ दिनों रोक देना पड़ा। इसके बावजूद जहाज को जरूरी ड्राफ्ट नहीं मिल रहा था। जिसके कारण यह सर्विस रोक देनी पड़ी थी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में विकास के मुद्दे पर घोघा रो रो फेरी को विकास का एक मुद्दा बनाया था। इसके कारण भी राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और शिपिंग मंत्री मनसुख मांडविया ने इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए काम करना शुरू किया है।

बताया जा रहा है कि अदानी ग्रुप के पास पहले से इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद होने के कारण यहां पर यह प्रोजेक्ट सफल हो सकता है। उल्लेखनीय है कि यदि प्रोजेक्ट तैयार हो जाता है। तो भावनगर और सूरत के बीच का 57 नॉटिकल माइल का अंतर सिर्फ 4 घंटे में तय किया जा सकेगा।