कोरोना से बचना है तो इस दरवाजे से पार करें!!

Spread the love


सूरत

कोरोना से संक्रमण से बचने के लिए स्मीमेर होस्पिटल में लोगों के खुद ही संक्रमण मुक्त हो सकें ऐसी केबिन की व्यवस्था की गई है। इसमें जाने वाला किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप बिना स्वयं को डिसइन्फेक्ट कर सकता है। इस चेम्बरमें से व्यक्ति को बाहर निकलने के साथ ही एक्जिट-सेन्सर स्वयं फोग मशीन को डिएक्टिवेट कर देगा।


अल्ट्रा क्लिन रूम सिस्टम्स ने अस्पताल कर्मचारियों और सामान्य व्यक्तियों के लिए भारत की पहली संपूर्ण ओटोमेटिक अल्ट्रा सेफ डिसइन्फेक्टन्ट टनल बनाई है। यह युनिट एनजीओ यूथ नेशन को सौंपा गया था जिसे कि स्मीमेर अस्पताल और अंकलेश्वर के जयाबेन मोदी अस्पताल के प्रवेशद्वार पर लगाया गया है।

देश में जिस तरह से कोरोना का भय बढ़ रहा है उसे देखते हुए आगामी समय में देश के अन्य हिस्साओं में आने वाली अस्पतालों में अधिक टनल्स लगाए जाएंगे।

इस बारे में शैलेष गज्जर ने टैक्निकल जानकारी देते हुए बताया कि यह टनल आठ इन्डस्ट्रीयल ग्रेड ब्रास नोझल के साथ तैयार की गई है, जो कम सोल्युशन्स का उपयोग कर महत्तम आउटपुट प्रदान करती है।

यह संपूर्ण ओटोमेटिक सिस्टम सेन्सर्स से सज्ज है, जो सार्वजनिक स्थलों और अस्पतालों में कोरोना वायरस को फैलते रोकने में मददर करेगी। इसका लॉकिंग सिस्टम्स के साथ का हेवी ड्यूटी पीयु व्हील टनल – बुथ की सरल मोबिलिटी सुनिश्चित करता है।

टनल में से पास होने वाले व्यक्ति 100 प्रतिशत डिसइन्फेक्टन्ट सोल्युशन प्राप्त करता है और परिणाम स्वरूप वाईरस और बेक्टेरिया फैलने का जोखिम कम होता है।यह इनोवेशन के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए अल्ट्रा क्लिन रूम सिस्टम के स्थापक दीपक जोशी ने बताया कि, एक जिम्मेदार कोर्पोरेट के तौर पर हम कोविड-19 के खिलाफ लडाई में सरकार को सहयोग करने के लिए कटिबद्ध है।

समग्र देश में कोरोना वाईरस फैल रहा है ऐसे में हमारे डोक्टर्स, नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को वाईरस से सुरक्षित रखना जरूरी है। यह टनल किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप बिना स्वयं ही व्यक्ति को डिसइन्फेक्ट करेगी। इस चेम्बरमें से व्यक्ति को बाहर नीकलने के साथ ही एक्जिट-सेन्सर स्वयं फोग मशीन के डिएक्टिवेट कर देंगा।


युथ नेशन के स्थापक विकास दोशी ने बताया कि अल्ट्रा क्लिन रूम सिस्टम की मदद से हम सूरत और अंकलेश्वर में सफलतापूर्वक अल्ट्रा सेफ डिसइन्फेक्टन्ट टनल लगाया है और अब हम सूरत की अन्य अस्पताल समेत सार्वजनिक स्थलों पर उन्हें लगाने की योजना बनाने वाले हैं। मुझे विश्वास है कि इस प्रकार की टनल से सत्तामंडल को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लडत देने में मदद मिलेंगी और वाईरस से नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सकेंगा।

इस टनल के बारे में डिप्टी महापौर निरव शाह ने सुना तो उनका आग्रह था कि टनल की स्थापना स्मीमेर अस्पताल में की जाए। ऐसे में युथ नेशन द्वारा आज रोज स्मीमेर अस्पताल में यह टनल स्थापित किया गया है।

इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कुमारभाई कानानी, सांसद सी.आर. पाटील, दर्शना जरदोश, विधायक संगीता पाटील, महापौर जगदीश पटेल, स्थायी समिति चेयरमैन अनिल गोपलानी, किशोरजी बिंदल, उद्योगपति कैलाश हाकीम उपस्थित थे।