बुधवार को हनुमान जी के जन्म दिन पर करें पूजा, माँगे कोरोना से छुटकारा , फिर देखिए……

Spread the love

डेस्क
कोन सो संकट है मोर गरीब को, जो तुमसे नहीं जात है टारो।।
हनुमान भगवान से जुड़ी यह लाइन तो सभी भक्तों को याद होगी! इन्हीं लाइनों से ही हमें संकट से लड़ने के लिए दैविक शक्तियाँ मिलती है। कोरोना से लड़ने के लिए हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तैयारी रखनी पड़ेगी। ऐसे में हनुमान जी की पूजापाठ भी मददगार साबित होगी।


गत तीन महीनों से पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है। अमरीका में मृतकों की संख्या 11 हज़ार पहुँच गई है।चारो तरफ कोरोना का डर फैला है। इसकी कोई अब तक दवा नही बन पाई है।उपायों व नए प्रयोगों के आधार पर हम कोरोना को रोकने में लगे हैं।


हिंदू धर्म ग्रंथो में कई बार संकट के समय किस तरह से मुक्ति पाए जाए इसका वर्णन कुछ उदाहरण के साथ है। जैसे कि रामायण में हनुमान जी हमेशा संकट मोचक बने है।
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भगवान श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार यह अवसर 8 अप्रैल 2020, बुधवार को आ रहा है। फिलहाल देशभर में लॉकडाउन है। इसलिए कार्यक्रम नही हो पाए। मंदिरों में भी भीड़ नहीं रहेगी, लेकिन भक्तों के यह दिन हनुमानजी को प्रसन्न करके उनसे मनचाहा वरदान पाने का सबसे सिद्ध दिन होता है।
हनुमानजी सप्त चिरंजीवी में से एक हैं यानी वे इस पृथ्वी पर आज भी मौजूद हैं और कहा जाता है, जहां आज भी रामायण या सुंदरकांड का पाठ होता है, वहां वे किसी न किसी रूप में अवश्य पहुंचते हैं।

हनुमानजी को अष्ट सिद्धि, नव निधि का दाता कहा जाता है। यानी उनकी पूजा-आराधना से समस्त सुखों की प्राप्ति की जा सकती है, शत्रुओं का नाश किया जा सकता है। हनुमानजी की आराधना से जीवन के बड़े से बड़े संकट को दूर किया जा सकता है।

हनुमान जयंती पर हनुमान जी को खुश करने के कई विधि विधान की पूजा बताई गई है, परंतु लॉकडाउन में सब कुछ इकट्ठा कर पाना मुश्किल है। इसलिए घर से ही जो साधन घर पर उपलब्ध हो उसी को लेकर भगवान हनुमान जी का बुधवार की सुबह पूजन करें और सुंदरकांड का पठन करें।व्रत करें तो और भी उत्तम है। हनुमान जी को चमेली के तेल के दिए पसंद है यदि आप के पास व्यवस्था हो तो चमेली के तेल के दीपक जलाएं लाल वस्त्र घर मे हो तो उस पर मूर्ति या फ़ोटो रखकर पूजा करें।
कुछ न होने पर भगवान भाव के भूखे है ।उनकी भावपूर्वक सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जाए।

अंत में जय सिया जय जय सियाराम का कमसे कम 11 बार नाम लेकर कोरोना जैसे बीमारी से अपने बचने व देश को बचाने की प्रार्थना करें।भगवान हनुमान की कृपा से सब अच्छा ही होगा। इससे हमें मानसिक शांति मलेगी और कोरोना क ख़िलाफ़ लड़ने का विश्वास बढेगा । पूजा पाठ के दौरान लॉकडाउन प्रशासनिक नियमों का पालन करें।