पाकिस्तान के इस्लामाबाद बनेगा श्रीकृष्ण का मंदिर!

Spread the love

लघुमतियो के उत्पीडन के मामले में बदनाम पाकिस्तान को शायद इस कदम से वैश्विक स्तर पर थोड़ी राहत मिल सकती है। पाकिस्तान इस्लामाबाद में हिंदू मंदिर बनाने की तैयारी कर रहा है।

मानवाधिकार के संसदीय लालंचंद मल्ही ने भूमिपूजन के बाद १० करोड़ रूपए के खर्च से तैयार किए जाने वाले भगवान श्री कृष्ण के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि इस्लामाबाद और उसके आसपास १९४७ के पहले कई मंदिर थे। इनमें से एक सैदपुर और एक कोरंग नदी के पास है। हालाँकि यह निर्माण वहाँ नही हो रहा। जो मंदिर बनाया जा रहा है।

वह पाकिस्तान की राजधानी के एच-९ क्षेत्र में २० हज़ार स्क्वेयर फूट में बनाया जाएग। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में हिंदुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर बनाया जा रहा है।

इस बारे में धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नुरूल हक क़ादिर ने बताया कि मंदिर के निर्माण कार्य का १० करोड़ रूपए का खर्च पाकिस्तान सरकार उठाएगी। मंदिर निर्माण के लिए २०१७ में ज़मीन दी गई थी।

अब से सोमवार से शुक्रवार पाँच दिन खुले रहेंगे कपड़ा मार्केट

सूरत में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने गंभीरता से कदम उठाना शुरू कर दिया है। सोमवार को हीरा उद्योग में पाँच दिन कर चालू रखने के फ़ैसला लेने के बाद बुधवार को कपड़ा व्यापारियों के संगठन फोस्टा के प्रतिनिधियों और सूरत महापालिका आयुक्त एवं महापौर की एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सप्ताह में पाँच दिन सोमवार से शुक्रवार कर मार्केट चालू रखने का फ़ैसला लिया गया।

शनिवार को मार्केट बंद रहेगा। यदि किसी व्यापारी को किसी कार्य विशेष के लिये दुकान खोलनी होगी तो संबंधित मार्केट के अध्यक्ष या मंत्री से अनुमति लेकर खोल सकता है। मार्केट के कामकाज का समय सुबह 9 से सायं 7 बजे तक का रहेगा।

इसके उपरांत यदि किसी व्यापारी, स्टाफ, कर्मचारी को कोई बीमारी हो, सांस लेने में तकलिफ हो, बुखार हो तो वे मार्केट में नही आए।

फोस्टा के रंगनाथ शारडा में बताया कि पालिका कमिश्नर वे मेयर के साथ मीटिंग हर पहलू पर चर्चा हुई। इसके बाद मार्केट सोमवार से शुक्रवार तक चालू रखने, यदि ज़रूरत रही तो मार्केट एसोसिएशन से पूछकर शनिवार को दुकान चालू रख सकते है। इसके अलावा मास्क अनिवार्य होगा। साथ ही अन्य कई फ़ैसले लिए।
(१) मार्केट सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे।
(२) ज़रूरत पड़ने पर मार्केट एसोसिएशन से पूछकर शनिवार को खोल सकेंगे
(३) मार्केट को प्रतिदिन सेनेटाइज करना होगा
(४) मार्केट के बाथरूम को प्रतिदिन सेनेटाइजर करना होगा
(५) यदि दुकान में दो जन रहे तो भी मास्क अनिवार्य
(६) यदि किसी मार्केट में कोई संक्रमित मिला तो आपने सामने और आजुबाजु की दुकान बंद कर दी जाएगी।
(७) ज़्यादा केस आने पर पूरा मार्केट बंद करा दिया जाएगा
(८) मार्केट की कैन्टीन बंद रहेगी।