कोरोना को लेकर आई कुछ अच्छी खबर पढें…

Spread the love


सूरत
कोरोना के कारण भय में जी रहे सूरत के लोगों के लिए थोडी राहत के समाचार हैं। सूरत में कोरोना के संक्रमितों की संख्या के डबलिंग रेशियों में सुधार आने की जानकारी मनपा कमिश्नर ने गुरुवार को दी। 

आयुक्त ने कहा कि अब तक कोरोना का डबलिंग रेशियो, जो पांच दिन था,  वह बढ रहा है। पहले वह पांच दिन का था, धीरे धीरे सात दिन का हुआ फिर नौ दिन का और अब 12 दिन हो गया है। जो शहर के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने आगे कहा कि आज शहर में 13 और पॉजिटिव मरीज आए हैं और कोरोना क के कुल मरीजों की संख्या 594 तक पहुंच गई है। जिनमें से 39 रोगियों को अब तक छुट्टी दे दी गई है उसमें 16 की वृद्धि हुई है। कुल 55 रोगियों को आज छुट्टी दी गई है,  कोरोना के कारण भर्ती मरीजों को छुट्टी देने के दर में भी 14 प्रतिशत तक सुधार हुआ है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को लिंबायत में से तीन मरीज आए। अब तक सबसे अधिक कोरोना के मरीज लिंबायत से ही दर्ज हुए हैं जो कि कुल 234 हैं। इसके बाद सेन्ट्रल जोन में 88 और वराछा जोन में कोरोना पीडितों की संख्या 71 है।

अब तक कुल 11220 केस की जांच हुइ है। इसमें से 594 पॉजिटिव आए हैं। 10341 केस नेगेटिव आए है। सूरत महानगर पालिका ने स्लम क्षेत्रों में कोरोना के बढते केसों को देखते हुए अब ज्यादा ध्यान स्लम क्षेत्रों मे दिया है और अब तक कुल 26 फीवर क्लीनिक स्लम क्षेत्रों में खोले जा चुके हैं। मनपा आगामी दिनों में 100 एमबीबीएस डॉक्टर्स की भर्ती करेगी।

सूरत मनपा शहर में अब कोरोना से मरीज़ों की संख्या के अनुसार शहर को रेड ज़ोन, ओरेंज ज़ोन और ग्रीन ज़ोन में बाँटने जा रही है। जिस क्षेत्र में ज़्यादा मरीज होगें वह रेड ज़ोन जहां कुछ कम मरीज होंगे वह ओरेंज और जहां मरीज नहीं है वह ग्रीन ज़ोन में दर्शाया जाएगा। रेड ज़ोन को लॉकडाउन के कोई छूट नही दी जाएगी।