कोरोना संकट :5,900 करोड़ रुपये की मदद देगा गूगल, CEO सुंदर पिचाई ने किया ये ट्वीट

Spread the love

डेस्क
कोरोना से बचने के लिए दुनिया के सभी देश संघर्ष कर रहे हैं। कोरोना के कारण विश्व की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गई है। करोड़ों लोग बेरोज़गार हो गए है। सरकार की तिजोरी पर भी बड़ा फटका पड़ा है। ऐसे में बड़े बड़े कोर्पोर्ट भी अब इस लड़ाई में देश वासियो की मदद कर रहे हैं।
गूगल और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के मुख्य सीईओ सुंदर पिचाई ने छोटे एवं मध्यम इकाइयों,स्वास्थ्य संगठनों और सरकारी एजेंसियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों का के लिए 80 करोड़ डॉलर (करीब 5900 करोड़ रुपये) से अधिक की मदद देने की बात कही है। यह जानकारी उन्होेने ट्विटर पर भी साझा की है।

पिचाई के आधिकारिक ब्लॉग के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) और विश्व की सौ से ज्यादा सरकारी एजेंसियों के लिए करीब 1,800 करोड़ की सहायता अनुदान राशि की घोषणा की गई है। इसके अलावा 150 करोड़ रुपये सामुदायिक वित्तीय संस्थानों एवं गैरसरकारी संगठनों, 2,500 करोड़ छोटे एवं मध्यम उद्यमों को उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। जबकि 1,500 करोड़ रुपये के निवेश कोष का मकसद दुनियाभर के गैर सरकारी संगठनों और वित्तीय संस्थानों की मदद करना है।
उल्लेखनीय है कि भारत में कोराना वायरस से जंग के लिए भारत में टाटा समूह से जुड़े टाटा ट्रस्‍ट ने 500 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की। बाद में ट्रस्‍ट से जुड़े टाटा संस की ओर से एक हजार करोड़ रुपये और देने की घोषणा की है नहीं अन्य बड़े कोर्पोरेट घरानों से भी सरकार और लोगों को बड़ी उम्मीद है