रोज़ कमाकर खाने वालों को नहीं आने देंगे दिक़्क़त
गांधीनगर
कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन के कारण लाखों लोगों को रोज़गार से हाथ धोना पड़ा है। सभी कारख़ाने और कार्यालय बंद होने के कारण कई लोगों के सामने भोजन की समस्या आ गई है ऐसे में राज्य सरकार ने उनके लिए कई घोषणा की।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बुधवार को कहा कि, 60 लाख से ज्यादा परिवारों करीब को मुफ्त में अनाज दिया जाएगा। 1 अप्रैल से प्रति व्यक्ति 3.50 किलो गेंहू, 1.50 किलो चावल मिलेगा। इसके अलावा हर परिवार को 1 किलो चीनी, 1 किलो दाल और 1 किलो नमक भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, रोज कमाकर खाने वालों की मुसीबतों को समझते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुए लोकडाउन में राज्य के किसी भी व्यक्ति को कोई तकलीफ न हो, इसका ध्यान सरकार रखा जाएगा।
किसी भी जरुरी चीज की सप्लाई को रोका नहीं जाएगा। ऐसे में लोगों को किसी चीज का स्टॉक करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, हम समय-समय पर आपूर्ति कराते रहेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को लिए गए लॉकडाउन के फैसले की। उन्होंने कहा कि, हमने देखा कि लॉकडाउन के बावजूद किराने की दुकानों पर लोगों की लाइनें दिखाई दीं, ऐसा मत कीजिए।’ उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद लोगों में थोड़ी राहत है।