नानी ने शराब में धूत युवक से अपनी तीन साल की नातिन को छुड़ाने के लिए लगा दी अपनी बाजी..

Spread the love

नानी की हिम्मत से आज तीन साल की उसकी नातिन की जान बच गई।गई। सूरत में उमरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के आठवां लाइन क्षेत्र में शुक्रवार की सवेरे 8:00 बजे के करीब रहने वाली एक वृद्ध महिला किराने की दुकान से सामान लेकर लौट रही थी। उसने देखा कि उसकी 3 वर्षीय नातिन को नशे में धुत एक आदमी लेकर चले जा रहा है।

नानी ने उससे अपनी बेटी को छुड़ाने का प्रयास किया और लेकिन जब उसने नहीं छोड़ा तो नानी ने जोर जोर से चिल्ला कर लोगों को बुला लिया और इस नशे में धुत युवक को पकड़वा दिया। घटना की जानकारी कुछ इस प्रकार है कि आठवा लाइन क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की 3 वर्षीय बच्ची रोड पर खेल रही थी। उस दौरान वहां से गुजरने वाला सत्यम प्रधान नाम का एक वॉचमैन जो कि नशे के दूध में था वह उस बच्चे को उठाकर ले जाने लगा। इतने में सामने से आ रही बच्ची की नानी ने उसे देखा और जोर जोर से चिल्लाने लगी और अपनी पोती को छुड़ाने का प्रयास करने लगी।

इस दौरान वहां पर आए लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसे पिटाई की इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। अपने बचाव में सत्यम ने कहा कि वह कुत्ते से डर गया था। इसलिए उसने बच्ची को हाथ में उठा लिया था। फिलहाल तो घटना की सच्चाई की जांच पुलिस कर रही है। सत्यम प्रधान पाल के आरटीओ ऑफिस के पास में रहता है पुलिस ने मामले में सभी दिशाओं में जांच शुरू कर दी है।

पचास साल की बुड्ढी को दो से हुआ प्रेम, फिर एक दिन दोनो…

Posted by Business Patra on Friday, 12 June 2020